सावन मास के पहले सोमवार को देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का भारी सैलाब उमड़ पड़ा. काशी विश्वनाथ, महाकाल, हरिद्वार, दिल्ली और जयपुर सहित विभिन्न शहरों के शिवालयों में सुबह से ही लंबी कतारें देखने को मिलीं. श्रद्धालु भगवान शिव का जलाभिषेक और दुग्धाभिषेक करने के लिए घंटों इंतजार करते रहे. कई स्थानों पर पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा भी की गई.