आज शरद पूर्णिमा का पर्व है, जब चंद्रमा अपनी सोलह कलाओं से परिपूर्ण होता है. मान्यता है कि इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने वृंदावन में महारास रचाया था और माँ लक्ष्मी भक्तों को आशीर्वाद देती हैं. इस वर्ष शरद पूर्णिमा पर राहु कुंभ राशि में और चंद्रमा मीन राशि में शनि के साथ स्थित हैं. भारतीय नौसेना ने रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता बढ़ाते हुए स्वदेशी एंटी-सबमरीन वारफेयर शैलो वाटर क्राफ्ट आईएनएस एंड्रोथ को कमीशन किया है, जिसमें अस्सी प्रतिशत से अधिक स्वदेशी उपकरण लगे हैं. साउथ सुपरस्टार रजनीकांत हिमालय की आध्यात्मिक यात्रा पर हैं.