गुजरात के सोमनाथ मंदिर में महमूद गजनवी के हमले के 1,000 साल पूरे होने के अवसर पर 'सोमनाथ स्वाभिमान पर्व' का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 3,000 ड्रोन का एक शो और 72 घंटे का अखंड ओम जाप शामिल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11 जनवरी को मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे. वहीं, देश में मकर संक्रांति 2026 की तिथि को लेकर असमंजस की स्थिति है. सूर्य 14 जनवरी को मकर राशि में प्रवेश करेंगे, लेकिन एकादशी होने के कारण, जानकारों ने 17 जनवरी को खिचड़ी पर्व मनाने को शुभ बताया है. इसी के साथ, प्रयागराज में चल रहे माघ मेले में 'अमृत स्नान' की तैयारियां भी तेज हो गई हैं, जहां संतों ने शाही स्नान की रूपरेखा तैयार की है. इन धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा, जयपुर में 'नो योर आर्मी' प्रदर्शनी और लास वेगास में सीईएस 2026 में प्रदर्शित हो रहे एआई गैजेट्स भी चर्चा का विषय बने हुए हैं.