सावन मास की शुरुआत के साथ ही देश भर के शिवालयों में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी है. गुजरात के सोमनाथ ज्योतिर्लिंग में सुबह से ही लंबी कतारें देखी गईं, जहाँ महादेव का पंचामृत अभिषेक और भव्य श्रृंगार किया गया. उत्तर भारत में सावन का आधा महीना बीत चुका है, जबकि गुजरात, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत में आज से इसकी शुरुआत हुई है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में प्रतिदिन भव्य श्रृंगार किया जा रहा है. इस बीच, मंदिरों में चढ़ावे के नए रिकॉर्ड बने हैं. देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम को इस सावन में अब तक ₹2,39,25,311 का चढ़ावा मिला है. वहीं, इंदौर के खजराना गणेश मंदिर में करोड़ों का दान आया है, जिसमें शुरुआती गणना में ₹1,37,00,000 का चढ़ावा दर्ज हुआ है. खजराना गणेश को चढ़ावे में अमेरिकी डॉलर और जापानी येन भी मिले हैं.