वट सावित्री का महापर्व आज मनाया जा रहा है. महिलाएं अपने पति की दीर्घायु और सुखद वैवाहिक जीवन के लिए व्रत रखती हैं. इस व्रत के साथ सत्यवान-सावित्री की कथा जुड़ी है. वट वृक्ष की पूजा और बरगद का पौधा लगाना शुभ माना जाता है. प्रयागराज में संगम घाट पर और असम के गुवाहाटी में कामाख्या मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ी. पंडित शैलेंद्र पांडे ने वट सावित्री व्रत की महिमा बताई.