इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे शुक्र के कमजोर और खराब होने के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार शुक्र के कमजोर होने पर व्यक्ति के जीवन में सुख की कमी हो जाती है. व्यक्ति सारी सुविधाएं रहने पर भी सुख नहीं पाता. व्यक्ति का धन अनावश्यक बर्बाद होता है. साथ ही प्रेम और भावनाओं के मामले में व्यक्ति तकलीफ पाता है. व्यक्ति के व्यक्तित्व में आकर्षण कम से कम होता जाता है.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the impact of weak and malefic Venus (Shukra).