इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र बता रहे हैं कि मंगल वैवाहिक जीवन पर कैसा असर डालता है. ज्योतिष के अनुसार अन्य चीजों के अलावा मंगल भावनाओं का स्वामी भी होता है. इसलिए वैवाहिक जीवन की हर भावना को प्रभावित करता है. विवाह के समय इसीलिए मंगल दोष को देखना महत्वपूर्ण हो जाता है. मंगल का कुंडली के कुछ विशेष भावों में स्थित होना मंगल दोष कहलाता है. मान्यता है कि मंगली व्यक्ति का विवाह मंगली से ही कराया जाना चाहिए अन्यथा वैवाहिक जीवन में बड़ी समस्याएं आ सकती हैं.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains how Mars (Mangal) affects married life.