इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे वक्री ग्रहों के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार ग्रहों की तमाम तरह की स्थितियां होती हैं. इसमें भी ग्रहों की गति के आधार पर मुख्यतः तीन तरह की स्थितियां पायी जाती हैं- मार्गी,वक्री और अतिचारी. ग्रह जब सामान्य गति से भ्रमण करता है तो तो उसको मार्गी कहते हैं. जब तीव्र गति से चलता है तो उसको अतिचारी कहते हैं और जब इसी तीव्रता में वह पीछे की ओर चलने लगता है तो उसको वक्री कहते हैं.
In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the meaning and impact of Vakri Graha.