इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे नारियल के बारे में बात कर रहे हैं. ज्योतिष के अनुसार नारियल का फल हर पूजा उपासना में सम्पन्नता के लिए प्रयोग किया जाता है. देवी की पूजा तो बिना नारियल के सम्पन्न हो ही नहीं सकती. इसको लक्ष्मी जी का स्वरुप मानते हैं, इसलिए इसको श्रीफल भी कहा जाता है. चूंकि इसका स्वरुप मानव की खोपड़ी की तरह होता है अतः इसको बलि के प्रतीक के रूप में प्रयोग करते हैं.
In this video of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey explains the religious and medicinal significance of coconut.