इस खास शो में ज्योतिष शैलेंद्र पांडे सूर्य के धनु राशि में प्रवेश पर बात कर रहे हैं. सूर्य 16 दिसंबर को सायं 04.09 बजे धनु राशि में प्रवेश करेंगे. सूर्य के इस राशि में प्रवेश के साथ शुभ कार्य बंद हो जाते हैं. ये स्थिति लगभग एक माह तक बनी रहती है. इस समय ज्योतिषीय कारणों से शुभ कार्य वर्जित हो जाते हैं अतः इसे धनु खरमास भी कहते हैं. सूर्य के पुनः मकर राशि में जाने के बाद ही शुभ कार्य शुरू हो पाते हैं.
Sun will transit into Sagittarius on December 16, 2023. In this episode of Kismat Connection, astrologer Shailendra Pandey talks about this transition.