अक्टूबर में दिवाली से पूर्व कई खगोलीय और ज्योतिषीय घटनाएँ घटित होंगी. 6 अक्टूबर को सुपरमून दिखा, 10 अक्टूबर को चंद्रमा और प्लाविस तारामंडल करीब आएँगे. 15 अक्टूबर को त्रिकोणीय आकाशगंगा के दर्शन होंगे, जबकि 19 अक्टूबर को चंद्रमा और शुक्र मिलकर वैभव लक्ष्मी योग बनाएंगे. 21 अक्टूबर को दिवाली की रात उल्कापिंडों की आतिशबाजी होगी. ज्योतिष के अनुसार, 17 अक्टूबर को सूर्य का तुला राशि में प्रवेश कन्या, कर्क और तुला राशि वालों को लाभ देगा.