आज हजारों लाखों छात्र DU में एडमिशन लेना चाहते हैं. लेकिन कभी उन्हें ड्रीम कॉलेज मिलता है तो कभी मनचाहा कोर्स, वो किस्मतवाले ही होते हैं जो एक गुड कॉम्बिनेशन पा लेते हैं....एक खराब कॉम्बिनेशन जहां उनके पूरी लाइफ का कैल्कुलेशन बिगाड़ देता है बल्कि उनके सपनों की उ़़ड़ान भी रोक देता है. इसी कंफ्यूजन को दूर करने की कोशिश करेंगे. साथ ही बताएंगे आपको नए छात्रों के लिए उनके सीनियर्स किस हेल्प प्लान के जरिए उनकी मदद कर रहे हैं . वो कौन कौन से मुद्दे हैं जिन पर छात्र कंफ्यूज होते हैं...कैसे उनको काउंसल किया जाए.