गणेश चतुर्थी के अवसर पर देशभर में गणपति बप्पा विराजमान हो चुके हैं. मुंबई के प्रसिद्ध लालबाग के राजा के दरबार में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है, जहाँ श्रद्धालु 7 से 8 घंटे तक कतार में खड़े होकर दर्शन कर रहे हैं. इस वर्ष लालबाग के राजा का अवतार तिरुपति बालाजी की थीम पर आधारित है और 24 घंटे का भंडारा भी चल रहा है. सुरक्षा के लिए 500 से अधिक जवान तैनात किए गए हैं. कार्यक्रम में गणपति के 32 स्वरूपों और आठ अवतारों के महत्व पर विस्तार से चर्चा की गई, जिसमें वक्रतुण्ड, एकदंत, महोदरा, गजानन, लंबोदर, विकट, विघ्नराज, धूम्रवर्ण और बाल गणपति जैसे स्वरूपों की महिमा पर प्रकाश डाला गया. 'वक्रतुण्ड महाकाय' मंत्र के जाप की विधि और उसके लाभों को भी समझाया गया. ज्योतिषीय गणना के अनुसार, यह गणेश चतुर्थी मिथुन, कन्या, तुला और कुंभ राशि के लिए विशेष फलदायी बताई गई है.