टी-सीरीज़ की हनुमान चालीसा ने यूट्यूब पर 500 करोड़ (5 बिलियन) व्यूज का आंकड़ा पार कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. 10 मई 2011 को अपलोड किया गया यह वीडियो, यह ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने वाला भारत का पहला वीडियो बन गया है. इस विशेष अवसर पर गुड न्यूज़ टुडे पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एंकर नवजोत ने विशेषज्ञों के साथ इस पर चर्चा की. कार्यक्रम में आचार्य राज मिश्रा, महंत नवल किशोर दास, और आचार्य चंद्रांशु ने हनुमान चालीसा की महिमा और इसके महत्व पर प्रकाश डाला.