न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर एवी लोएब का अनुमान है कि पृथ्वी की ओर आ रहा UFO कोई सामान्य धूमकेतु नहीं बल्कि एक एलियन स्पेसक्राफ्ट हो सकता है. इस रहस्यमयी Unidentify Object को 3I/Atlas नाम दिया गया है. जुलाई के महीने में इसका पता चला था और तभी से वैज्ञानिक इस पर नज़र बनाए हुए हैं. 3I/Atlas का सबसे चौंकाने वाला पहलू है इसकी रफ्तार. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा का आंकलन है कि ये 1 लाख 35 हज़ार मील प्रति घंटे की रफ्तार से पृथ्वी की ओर आ रहा है. आकार की बात करें तो ये UFO 20 से 24 किमी चौड़ा हो सकता है. अनुमान है कि अंतरिक्ष में तैर रही ये रहस्यमयी वस्तु 21 नवंबर और 5 दिसंबर 2025 के बीच धरती के करीब से गुजर सकती है. यहां हम ये भी बता दें कि दुनिया के ज्यादातर शोधकर्ता और वैज्ञानिक, प्रोफेसर एवी लोएब की राय से इत्तेफाक नहीं रखते. नासा और यूरोपियन स्पेस एजेंसी ने भी इसे महज एक धूमकेतु यानी COMET करार दिया है.