गुड न्यूज़ टुडे के विशेष कार्यक्रम 'प्यार, परिवार और सितारे' में देश के जाने-माने ज्योतिषियों ने साल 2026 के लिए विस्तृत भविष्यफल प्रस्तुत किया. यह साल सूर्य और बृहस्पति से प्रभावित रहेगा, जिसे विशेषज्ञों ने व्यवस्था, स्थायित्व और नई शुरुआत का वर्ष बताया है. ज्योतिषाचार्य प्रतीक भट्ट, डॉ. राखी, संजय शर्मा और पंडित अरविंद शुक्ला ने कार्यक्रम में प्रेम, विवाह, करियर और स्वास्थ्य से जुड़े महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला. पंडित शुक्ला के अनुसार, बृहस्पति की कर्क राशि में उपस्थिति वैवाहिक सुख लाएगी.