आज हम बेहद सेंसेटिव इश्यू पर बात करने वाले हैं... बात रिश्तों के संतुलन की... जिस पर एक परिवार की खुशियां टिकी होती हैं... वक्त के साथ क्यों वो रिश्ता कमज़ोर पड़ जाता है... बिखर जाता है... जिसकी शुरुआत प्यार और विश्वास के आधार पर हुई थी... बेशक पति-पत्नी दो पहियों की तरह हैं जिन पर पूरी गृहस्थी टिकी होती है... लेकिन रिश्तों का सुंतलन बिगड़ते ही सब धराशायी हो जाता है... तमाम खुशियां तहत नहस हो जाती हैं... आज इस मुद्दे पर बात इसलिए क्योंकि खेल जगत की जानी-मानी हस्ती और 6 बार की विश्व चैंपियन मुक्केबाज मैरी कॉम अपने पूर्व पति ओनलर के साथ रिश्तों को लेकर चर्चा में हैं.