अयोध्या में 25 नवंबर, 2025 को राम मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वजा स्थापना समारोह का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम विवाह पंचमी के पावन अवसर पर हो रहा है, जिसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचे. इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होकर मंदिर के लगभग 190 फीट ऊंचे शिखर पर ध्वजारोहण करेंगे.