आज लोक आस्था के महापर्व छठ का दूसरा दिन है. आज खरना पूजा की जा रही है. छठ पूजा में खरना का विशेष महत्व है. खरना का अर्थ होता है शुद्धिकरण. ये शुद्धिकरण तन और मन दोनों स्तर पर होता है. आज ही के दिन यानी खरना पर छठ पूजा का प्रसाद तैयार कर लिया जाता है और जो परिवार छठ व्रत कर रहे हैं, वहां व्रती सुबह से उपवास पर होंगे. अब शाम को सबसे पहले व्रती खरना का प्रसाद ग्रहण करेंगे.