Digital Dementia Symptoms & Prevention Measures: आपके हाथ में स्मार्ट फोन (Smart Phone) है और सामने महंगा लैपटॉप (Laptop). अगर आप भी इन चीजों के होने से खुद को स्मार्ट समझ रहे हैं तो ये आपकी भूल है. क्योंकि मोबाइल और लैपटॉप की ज्यादा आदत हमको भुल्लकड़ बना रही है. क्या आपने कभी गौर किया पूरा दिन मोबाइल और लैपटॉप पर बिताने के बाद कभी-कभी हमें कुछ याद ही नहीं रहता. अगर आपके साथ भी अकसर ऐसा होता है तो ये डिजिटल डिमेंशिया ( Digital Dementia ) के लक्षण हैं.