बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजों से पहले, देश के प्रमुख ज्योतिषियों ने अपनी भविष्यवाणियों में एनडीए सरकार के गठन का अनुमान लगाया है. इस दौरान सबकी निगाहें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के राजनीतिक भविष्य पर टिकी हैं. ज्योतिषीय विश्लेषण के अनुसार, नीतीश कुमार का एक बार फिर मुख्यमंत्री बनना लगभग तय माना जा रहा है, क्योंकि उनके ग्रह मजबूत स्थिति में हैं. हालांकि, तेजस्वी यादव का भविष्य उज्ज्वल बताया गया है, लेकिन उन्हें सत्ता के लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.