आज गुरुवार के दिन गुरु पूर्णिमा का पर्व पूरे देश में भक्ति भाव के साथ मनाया जा रहा है. इस दिन गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. हरिद्वार, प्रयागराज, वाराणसी और अयोध्या में सरयू नदी के किनारे भक्तों ने आस्था की डुबकी लगाई. गोरखपुर में रुद्राभिषेक कर गुरु पूजा की गई. गुरु पूर्णिमा के दिन गजकेसरी योग बन रहा है. शास्त्रों में कहा गया है कि 'अंधकार से प्रकाश की ओर लाने वाला जो हमें ज्ञान दे दे उसको हम गुरु कहते हैं.' आज के दिन गुरुओं के चरण स्पर्श करने और दान करने का महत्व बताया गया है. कल से सावन मास का शुभारंभ हो रहा है. सावन में शिव के पूजन दर्शन का महत्व है.