गुड न्यूज़ टुडे की विशेष रिपोर्ट में खरमास 2025 और धनु संक्रांति के ज्योतिषीय महत्व पर विस्तृत चर्चा की गई है. 16 दिसंबर 2025 को सूर्य के धनु राशि में प्रवेश के साथ ही खरमास आरंभ हो जाएगा, जो 14 जनवरी 2026 तक चलेगा. इस अवधि में विवाह, गृह प्रवेश और अन्य मांगलिक कार्यों पर रोक लग जाती है. कार्यक्रम में विशेषज्ञ ज्योतिषियों ने बताया कि यह समय पूजा-पाठ, दान और सूर्य उपासना के लिए श्रेष्ठ है. इस दौरान सूर्य-मंगल की युति के प्रभावों पर भी प्रकाश डाला गया.