आखिर बार बार गोल्ड के भाव में उतार चढ़ाव की वजह होती क्या है. पहली वजह की बात करें तो सोने की सरप्लस सप्लाई हो तो उसका सीधा असर गोल्ड के दाम पर पड़ता है. गोल्ड के रेट में उतार चढ़ाव की एक वजह इससे भी आंकी जाती है कि दुनिया में सोना कितना है। आंकड़े बताते हैं कि सोने का वैश्विक भंडार 9 फीसदी बढ़ा है. गोल्ड की डिमांड में कमी को भी इस उतार चढ़ाव के लिए जिम्मेदार माना जा रहा है. हाल के दिनों में गोल्ड की मांग में कमी आई है. समय समय पर केंद्रीय बैंक की नीतियां भी गोल्ड के दामों को प्रभावित करती हैं। जाहिर है जब भी कोई आर्थिक फैसले सरकार लेती है तो उसका असर गोल्ड की कीमतों पर पड़ता है. आज की बात करें तो गोल्ड के रेट पर सबसे ज्यादा असर ट्रेड वार ने डाला है.