“यह हुई ना बात” शो में मानव की 150 साल तक जीने की संभावना पर चर्चा हुई. रूस के राष्ट्रपति और चीन के नेता के बीच एक गुप्त बातचीत में मानव अंगों के प्रत्यारोपण और लंबी उम्र की संभावना पर बात हुई, जिसे माइक में रिकॉर्ड किया गया. इस दौरान उत्तर कोरिया के सर्वोच्च नेता भी उपस्थित थे. बायोटेक्नोलॉजी, नैनो तकनीक और आनुवंशिक इंजीनियरिंग के माध्यम से जैविक अमरता प्राप्त करने की वैज्ञानिक संभावनाओं पर शोध हो रहा है. विशेषज्ञों ने लंबी और स्वस्थ आयु के लिए अनुशासन, आहार, व्यायाम और जीवनशैली के महत्व पर जोर दिया.