1. सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज 11 जनवरी 2026 से हो गया है. इस सीरीज में टीम इंडिया की कप्तानी जहां शुभमन गिल कर रहे हैं, वहीं न्यूजीलैंड की कमान माइकल ब्रेसवेल के हाथों में है. टीम इंडिया का नए साल में यह पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला है. भारत इस सीरीज को हर हाल में जीतना चाहेगा. भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी 2026 को वडोदरा में है. दूसरा मैच 14 जनवरी को राजकोट में और तीसरा मुकाबला 18 जनवरी 2026 को इंदौर में खेला जाएगा. आइए अभी तक खेले गए भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में सबसे अधिक रन बनाने वाले पांच टॉप बल्लेबाजों के बारे में जानते हैं. पहले स्थान पर क्रिकेट के 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर हैं.
2. भारत-न्यूजीलैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और न्यूजीलैंड की टीमें अभी तक कुल 120 वनडे मैच खेल चुकी हैं. इसमें से भारतीय टीम ने 62 में जीत दर्ज की है जबकि 50 मैचों में न्यूजीलैंड को जीत मिली है. 7 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला है जबकि 1 मैच टाई रहा है. भारत ने अपने घर में न्यूजीलैंड से कुल 41 वनडे मैच खेले हैं. टीम इंडिया को अपने घर में 31 मैचों में जीत मिली है जबकि न्यूजीलैंड सिर्फ 8 मैच जीत सका है. दो मुकाबला रद्द हुआ है.
3. सचिन तेंदुलकर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक हुए वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पहले स्थान पर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) हैं. क्रिकेट का 'भगवान' कहे जाने वाले सचिन ने 1990 से 2009 के बीच 42 मैचों की 41 पारी में 1750 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सचिन तेंदुलकर का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 186 रन है. सचिन 1999 में हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 150 गेंदों में 20 चौके और 3 छक्के की मदद से नॉटआउट 186 रन की पारी खेली थी.
4. विराट कोहली
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में दूसरे स्थान पर विराट कोहली (Virat Kohli) हैं. कोहली ने 2010 से 2025 के बीच न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 मैचों की 33 पारी में 1657 रन बनाए हैं. इसमें विराट के 6 शतक और 9 अर्धशतक शामिल हैं. वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट का सर्वाधिक स्कोर नाबाद 154 रन है. कोहली ने अक्टूबर 2016 में भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में 134 गेंदों में 16 चौके और एक छक्का की मदद से नॉटआउट 154 रन बनाए थे.
5. रॉस टेलर
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में तीसरे स्थान पर रॉस टेलर (Ross Taylor) हैं. टेलर ने 2009-2020 के बीच 35 मैचों की 34 पारी में 1385 रन बनाए हैं. इसमें उनके 3 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं. रॉस टेलर का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 112 रन है.
6. केन विलियमसन
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में चौथे स्थान पर केन विलियमसन (Kane Williamson) हैं. विलियमसन ने 2010-2025 के बीच 31 मुकाबलों की 30 पारी में 1239 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 11 अर्धशतक शामिल हैं. केन विलियमसन का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर 118 रन है.
7. नाथन एस्टल
भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मुकाबलों में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों में पांचवें स्थान पर नाथन एस्टल (Nathan Astle) हैं. नाथन एस्टल ने 1995-2005 के बीच 29 मुकाबलों की 29 पारी में 1207 रन बनाए हैं. इसमें 5 शतक और 5 अर्धशतक शामिल है. नाथन एस्टल का भारत के खिलाफ वनडे में सर्वाधिक स्कोर 120 रन है.
8. शुभमन गिल के नाम यह उपलब्धि
टीम इंडिया के वनडे कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाम एक खास उपलब्धि है. शुभमन गिल के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में दोहरा शतक दर्ज है. गिल ने जनवरी 2023 में हैदराबाद वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ 149 गेंदों में 19 चौके और 9 छक्के की मदद से 208 रन बनाए थे. यह आज तक किसी भारतीय बल्लेबाज का कीवी टीम के खिलाफ सबसे बड़ा वनडे स्कोर है.