Alwar: 15 लाख की SUV गाड़ी, महंगे गिफ्ट... इस कोच को मिली भव्य रिटायरमेंट, खूब हो रही चर्चा

राजस्थान के अलवर में एक स्पोर्ट्स कोच का रिटायरमेंट समारोह चर्चा का विषय बना हुआ है. कभी उनके शिष्य रहे छात्रों ने अपने कोच को एक से महंगे एक गिफ्ट दिए. कोच सबल प्रताप सिंह को एक शिष्य ने 15 लाख रुपए की SUV गाड़ी गिफ्ट की. इसके अलावा भी कई महंगे गिफ्ट मिले.

Sabal Pratap Singh
gnttv.com
  • अलवर, राजस्थान,
  • 01 जुलाई 2025,
  • अपडेटेड 5:44 PM IST

आप लोगों ने रिटायरमेंट के समय स्टूडेंट्स के भावुक होते हुए वीडियो तो बहुत देखें होंगे. लेकिन राजस्थान के अलवर में एक स्पोर्ट्स कोच को ऐसी रिटायरमेंट विदाई दी गई. जिसकी चर्चा पूरे देश में हो रही है. स्टूडेंट्स ने अपने गुरु को उनके रिटायरमेंट पर 15 लाख की SUV गाड़ी गिफ्त दी. इसके साथ ही, दर्जनों महंगे गिफ्ट दिए. इस अनोखे विदाई समारोह में पुलिस, रेलवे और दूसरे सरकारी विभागों के कर्मचारी भी शामिल हुए. इन लोगों को स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी मिली. उन्होंने अपने गुरु को विशेष धन्यवाद दिया.

Sabal Pratap Singh

1000 से ज्यादा को मिली सरकारी नौकरी-
अलवर के अपना घर शालीमार में रहने वाले सबल प्रताप सिंह 1999 से 2001 तक मास्टर ऑफ स्पोर्ट्स करने वाले राजस्थान के पहले कोच हैं. वो साल 2001 से साल 2008 तक भारतीय अट्रैक्टिव टीम के कोच रहे और मकाउ, कोलंबो, यूक्रेन, हांगकांग जैसे देशों में गए. राजस्थान के अलावा उत्तर प्रदेश, दिल्ली सहित तमाम बड़े शहरों में उन्होंने सैकड़ों युवाओं को ट्रेंड किया और उनको स्पोर्ट्स की ट्रेनिंग दी. उनकी कोचिंग पर ट्रेनिंग से 1000 से ज्यादा ऐसे युवा हैं, जो सरकारी नौकरी में लगे हैं. इसमें छोटे-मोटे पदों के अलावा एसपी, डीएसपी और रेलवे सहित तमाम सरकारी विभाग हैं. जहां युवा स्पोर्ट्स कोटे से नौकरी कर रहे हैं. 30 जून को सबल प्रताप सिंह सेवानिवृत हुए.

Sabal Pratap Singh

देशभर में रिटायरमेंट की चर्चा-
उनकी सेवानिवृत्ति पूरे देश में चर्चा का विषय बनी हुई है. दरअसल इंटरनेशनल एथलीट कोच सबल प्रताप सिंह को उनके स्टूडेंटों ने 15 लाख रुपए की गाड़ी गिफ्ट दी. 26 साल की नौकरी में सबल प्रताप सिंह अलवर जिला खेल अधिकारी के पद से रिटायर्ड हुए और भारतीय एथलीट टीम के कोच भी रह चुके हैं. उनके स्टूडेंट देश के लिए खेल रहे हैं और मेडल ला रहे हैं. ऐसे में इस पल को यादगार बनाने के लिए उनके स्टूडेंट्स ने रात दिन एक कर दिया. सबल प्रताप सिंह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के एटा जिले के रहने वाले हैं.

Sabal Pratap Singh

15 साल की उम्र में शुरू किया था खेलना-
उनका जन्म 1965 में जयपुर में हुआ. 15 साल की उम्र में उन्होंने खेलना शुरू किया. कई प्रदेशों में युवाओं को ट्रेनिंग दी. 1981 में 400-800 मीटर रेस में नेशनल मेडल और 1984 में ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा भी वो खेलों में नेशनल और इंटरनेशनल मेडल जीत चुके हैं. सेवानिवृत्ति के दौरान स्टूडेंट ने उनका डीजे से जुलूस निकाला और जमकर डांस किया. उनके सम्मान में महंगे गिफ्ट दिए. लेकिन सबसे कीमती गिफ्ट कार दी गई. जब सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है.

(हिमांशु शर्मा की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED