दुबई में खेले गए एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराकर एक बार फिर एशिया कप पर कब्जा जमा लिया. यह भारत का नौवां खिताब था, लेकिन जीत के बाद जो हुआ, उसने क्रिकेट जगत को चौंका दिया. दरअसल, भारतीय टीम ने खिताबी ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया.
क्यों नहीं ली ट्रॉफी?
फाइनल मुकाबले के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी आयोजित की गई, जिसमें एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के अध्यक्ष और पाकिस्तान के मंत्री मोहसिन नक़वी ट्रॉफी देने पहुंचे. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने पहले ही संकेत दे दिए थे कि खिलाड़ी नक़वी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे. भारत चाहता था कि ट्रॉफी उन्हें अमीरात क्रिकेट बोर्ड के किसी अधिकारी से मिले, लेकिन नक़वी ने इसकी अनुमति नहीं दी.
करीब एक घंटे तक समारोह लटका रहा और आखिरकार भारतीय खिलाड़ियों को सिर्फ व्यक्तिगत पुरस्कार ही दिए गए. जब नक़वी मंच पर खड़े थे, तब भारतीय खिलाड़ी पास ही खड़े होकर आगे बढ़ने से इंकार करते रहे.
दर्शकों की प्रतिक्रिया
स्टेडियम में मौजूद भारतीय फैंस ने भी इसपर अपनी नाराजगी ज़ाहिर की. नक़वी के आते ही दर्शकों ने "भारत माता की जय" के नारे लगाए और पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा को हूट किया.
जब माहौल बिगड़ता गया, तो आयोजकों ने ट्रॉफी को मंच से हटा दिया. भारतीय खिलाड़ियों ने न तो हाथ मिलाया और न ही नक़वी की मौजूदगी में फोटो खिंचवाया. इस बीच कप्तान सूर्यकुमार यादव ने खिलाड़ियों के बीच मजाकिया अंदाज़ में ऐसा जेस्चर किया, मानो उनके हाथ में असली ट्रॉफी हो और सभी खिलाड़ियों ने उसी के साथ जश्न मनाया.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सूर्या ने कहा, "क्रिकेट खेलते हुए मैंने पहली बार देखा कि विजेता टीम को ट्रॉफी नहीं दी गई. हमने बहुत मेहनत की है, लेकिन असली ट्रॉफी तो हमारी टीम और सपोर्ट स्टाफ है."
BCCI का रुख
BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने बताया कि भारत ने पहले ही फैसला कर लिया था कि किसी पाकिस्तानी अधिकारी से ट्रॉफी स्वीकार नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि नवंबर में होने वाली ICC बैठक में नक़वी की शिकायत दर्ज कराई जाएगी और उम्मीद है कि ट्रॉफी भारत को जल्द सौंपी जाएगी.
पाकिस्तानी कप्तान की नाराजगी
वहीं, पाकिस्तान कप्तान सलमान अली आगा ने भारतीय टीम के रवैये को "क्रिकेट का अपमान" बताया. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों के बीच हाथ न मिलाना और ट्रॉफी न लेना खेल भावना के खिलाफ है.
मैच का हाल
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पाकिस्तान की पूरी टीम 19.1 ओवर में 146 रन पर ढेर हो गई. भारत की ओर से कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके, जबकि बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए. पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए.
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने आखिरी ओवर में मुकाबला जीता. तिलक वर्मा (69 रन) नाबाद रहे और रिंकू सिंह ने चौका लगाकर जीत दिलाई. तिलक को प्लेयर ऑफ द फाइनल चुना गया.
---------End------------