Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने सुपर-4 का टिकट किया पक्का! क्या भारत से हार पाकिस्तान टीम हो गई एशिया कप से बाहर, यहां जानिए

Asia Cup 2025 Super Four Qualification Scenario:एशिया कप 2025 में भारत ने यूएई और पाकिस्तान को हराकर सुपर-4 का टिकट लगभग पक्का कर लिया है. उधर, पाकिस्तान पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान को अब ग्रुप ए अपना अंतिम मैच यूएई के खिलाफ खेलना है और उस दिन यह तय होगा कि पाकिस्तान अगले दौर के लिए क्ववालीफाई कर पाएगा या नहीं.   

Team India (Photo: Getty)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 15 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 5:29 PM IST
  • 19 सितंबर को भारत का ओमान से मैच 
  • 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई में मुकाबला 

Asia Cup 2025 Points Table: एशिया कप 2025 में भारत का शानदार आगाज जारी है. टीम इंडिया अब तक दो मैच खेल चुकी है. भारत ने पहले मैच यूएई को 9 विकेट से मात दी थी, तो वहीं दूसरे मैच में पाकिस्तान को 7 विकेट से कारारी शिकस्त दी है. इस तरह से टीम इंडिया दो मैच जीतकर ग्रुप ए की अंक तालिका में चार अंकों के साथ टॉप पर है. भारत का सुपर-4 राउंड की जगह तकरीबन तय है. टीम इंडिया का ग्रुप ए में अब आखिरी मुकाबला ओमान से 19 सितंबर को है. इस मैच में हार से भी भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा. 

उधर, टीम इंडिया से हार के बाद पाकिस्तान पर एशिया कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है. पाकिस्तान को अब ग्रुप ए अपना अंतिम मैच यूएई के खिलाफ 17 सितंबर को खेलना है और उस दिन यह तय होगा कि पाकिस्तान अगले दौर के लिए क्ववालीफाई कर पाएगा या नहीं. आप को मालूम हो कि पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट पर 127 रन बनाए थे. इस तरह से भारत को जीत के लिए 128 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत ने इस लक्ष्य को 15.5 ओवर में ही हासिल कर लिया.

...तो अन्य टीमें हो जाएंगी बाहर
एशिया कप 2025 में खेल रही कुल 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं तो ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग हैं. हर टीम अपने ग्रुप की सभी टीमों के साथ एक-एक मैच खेलेगी. इस तरह से एक टीम कुल तीन मैच खेलेगी. इसके बाद ग्रुप की टॉप 2 टीम सुपर-4 में जाएंगी और अन्य टीमें बाहर हो जाएंगी.

ग्रुप ए में भारत टॉप पर
ग्रुप ए में शामिल भारत अंक तालिका में टॉप पर है. टीम इंडिया ने अभी तक दो मैच खेल चुकी है. दोनों में जीत मिली है. दो मैचों में जीत के साथ भारत के अंक तालिका में 4 प्वाइंट्स हैं. नेट रन रेट 4.793 है. उधर, पाकिस्तान ग्रुप ए की अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है. पाकिस्तान के दो मैच में एक जीत और एक हार के बाद 2 प्वाइंट्स हैं. नेट रन रेट 1.649 है. ओमान और यूएई ग्रुप ए में तीसरे और चौथे स्थान पर है. ओमान के एक मैच में एक हार के साथ 0 प्वाइंट्स है. नेट रन रेट -4.650 है. संयुक्त अरब अमीरात के एक मैच में एक हार के साथ 0 प्वाइंट्स है. नेट रन रेट -10.483 है.

... तो पाकिस्तान हो जाएगा बाहर 
पाकिस्तान टीम ग्रुप ए में अपना आखिरी मुकाबला यूएई से खेलेगी. यदि पाकिस्तान टीम यूएई को हरा देती है तो वह सुपर-4 में पहुंच जाएगी, लेकिन यदि हारी तो वह एशिया कप 2025 से बाहर होने के कगार पर पहुंच जाएगी. यूएई को अभी ग्रुप ए में दो मैच खेलने हैं. यदि यह टीम अपने पहले मैच में ओमान और फिर अंतिम मुकाबले में पाकिस्तान को हरा देती है तो वह ग्रुप ए से अगले दौर में जाने वाली दूसरी टीम होगी. यदि यूएई ने पाकिस्तान को तो हरा दिया, लेकिन ओमान से हार गई तो ऐसी स्थिति में ओमान, यूएई और पाकिस्तान के दो-दो अंक होंगे और तब रन रेट के आधार पर यह तय होगा कि कौन सी टीम सुपर-4 में जाएगी. यदि पाकिस्तान सुपर 4 में पहुंच जाता है तो फिर 21 सितंबर को एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होगा. ग्रुप ए की टॉप दो टीमों के बीच सुपर फोर का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

एशिया कप 2025 के लिए ग्रुप ए की टीमें 
1. भारतीय टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह. स्टैंड बाई प्लेयरः प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जयसवाल, सुंदर, रियान पराग और ध्रुव जुरेल.

2. पाकिस्तान टीम
सलमान आगा (कप्तान), मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), साहिबजादा फरहान (विकेटकीपर), फखर जमां, खुशदिल शाह, सैम अयूब, हसन नवाज, हुसैन तलत, फहीम अशरफ, मोहम्मद नवाज, हसन अली, हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम, मोहम्मद वसीम जूनियर, शाहीन अफरीदी.

3. ओमान टीम
जतिंदर सिंह (कप्तान), हम्माद मिर्जा (विकेटकीपर), विनायक शुक्ला (विकेटकीपर), सूफियान यूसुफ (विकेटकीपर), आशीष ओड़ेदारा, आमिर कलीम, आर्यन बिष्ट, करन सोनावले, फैसल शाह, मोहम्मद इमरान, नदीम खान, मोहम्मद नदीम, सूफियान महमूद, जिक्रिया इस्लाम, हसनैन अली शाह, शकील अहमद, समय श्रीवास्तव.

4. यूएई टीम
मोहम्मद वसीम (कप्तान), अर्यांश शर्मा (विकेटकीपर), अलीशान शराफू, आसिफ खान, ध्रुव पराशर, इथान डि सूजा, हैदर अली, हर्षित कौशिक, जुनैद सिद्धिकी, मतिउल्लाह खान, मोहम्मद फारूक, मोहम्मद जवादुल्लाह, मोहम्मद जोहैब, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), रोहिद खान, सिमरनजीत सिंह, सगीर खान.

 

Read more!

RECOMMENDED