औली में हिमालयन कप और स्कीइंग चैंपियनशिप का आगाज, बर्फ की कमी के बावजूद एथलीटों में जबरदस्त उत्साह

औली की वादियों में इस बार निचले इलाकों में बर्फ की भारी कमी देखने को मिली. जिससे नेशनल विंटर गेम्स रद्द करने पड़े. लेकिन स्कीइंग प्रेमियों का जोश कम नहीं हुआ.

Auli Himalayan Cup
gnttv.com
  • औली,
  • 20 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 4:49 PM IST
  • स्कीइंग चैंपियनशिप का आगाज
  • एथलीटों में जबरदस्त उत्साह

उत्तराखंड के प्रसिद्ध स्कीइंग स्थल औली में दो दिवसीय हिमालयन कप और स्कीइंग चैंपियनशिप का शुभारंभ हो गया है. स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-12 कैटेगरी के बच्चों ने पहले दिन अपना शानदार प्रदर्शन किया. हालांकि, नंदा देवी इंटरनेशनल स्कीइंग स्लोप पर बर्फ की कमी के चलते इस बार चैंपियनशिप औली टॉप के समीप की ऊंचाई वाली बर्फीली ढलानों पर कराई जा रही है.

बर्फ की कमी, लेकिन उत्साह में कोई कमी नहीं

औली की वादियों में इस बार निचले इलाकों में बर्फ की भारी कमी देखने को मिली. जिससे नेशनल विंटर गेम्स रद्द करने पड़े. लेकिन स्कीइंग प्रेमियों का जोश कम नहीं हुआ.

हिमालयन कप के पहले दिन छोटे-छोटे बच्चे अल्पाइन स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग इवेंट्स में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते दिखे. प्रतियोगिता स्थल पर खिलाड़ियों और दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिला.

एक नन्हे स्कीयर ने इसे लेकर कहा, "मुझे स्कीइंग बहुत पसंद है, यहां खेलना एक शानदार अनुभव है!" वहीं एक युवा स्कीयर ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा, "मैंने पहली बार इतनी ऊंचाई पर स्कीइंग की, बहुत मजा आया!"

कम समय में हुआ आयोजन, जूनियर खिलाड़ियों को मिला मंच

स्कीइंग एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने बताया कि बहुत कम समय में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, ताकि जूनियर और सब-जूनियर स्कीइंग एथलीटों को अपना हुनर दिखाने का मौका मिल सके. स्की एंड स्नोबोर्ड एसोसिएशन ऑफ चमोली के अध्यक्ष विवेक पंवार ने कहा, "नेशनल विंटर गेम्स रद्द होने से छोटे खिलाड़ियों को मंच नहीं मिल पा रहा था, इसलिए यह प्रतियोगिता खासतौर पर उनके लिए कराई गई है."
स्कीइंग कोच संतोष कुंवर ने भी बताया कि औली में स्कीइंग का क्रेज लगातार बढ़ रहा है और हिमालयन कप जैसी प्रतियोगिताएं नए खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने का बेहतरीन जरिया हैं.

प्रतियोगिता के दूसरे दिन अंडर-18 और ओपन कैटेगरी में स्कीइंग इवेंट्स होंगे, इसके बाद समापन समारोह में विजेताओं को पुरस्कृत किया जाएगा, हिमालयन कप के सफल आयोजन से औली में विंटर स्पोर्ट्स को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है, जिससे भविष्य में बड़े टूर्नामेंट्स की राह भी खुल सकती है.

(कमल नयन की रिपोर्ट)

 

Read more!

RECOMMENDED