बिग बैश लीग (BBL) में पाकिस्तानी खिलाड़ियों की बेइज्जती पर बेइज्जती हो रही है. कभी पाक खिलाड़ियों को धीमा बैटिंग करने पर रिटायर्ड आउट कराया जा रहा है तो कभी उनके बॉलिंग ऐक्शन की शिकायत की जा रही है. अब स्टीव स्मिथ ने बीच मैदान बाबर आजम की इज्जत उतार दी है. आइए जानते हैं पूरा माजरा. आपको मालूम हो कि बाबर आजम और स्टीव स्मिथ बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स टीम में शामिल हैं.
BBL 2026 का 37वां मुकाबला शुक्रवार को सिडनी सिक्सर्स और सिडनी थंडर के बीच खेला गया. सिडनी सिक्सर्स ने अपने चीर प्रतिद्वंद्वी सिडनी थंडर को पांच विकेट से हरा दिया. सिडनी थंडर ने पहले खेलते हुए जीत के लिए 190 रनों का लक्ष्य दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बाबर आजम और स्टीव स्मिथ ने पहले विकेट के लिए 141 रनों की साझेदारी की, जिसने सिडनी सिक्सर्स की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. हालांकि इस साझेदारी के दौरान स्मिथ ने बाबर की ऐसी बेइज्जती की, जिससे पाकिस्तानी बल्लेबाज बाबर तिलमिला गए. वह गुस्से में उनके पास गए और सवाल किया, फिर मुंह मोड़कर उनसे अलग हो गए. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है.
स्मिथ ने बाबर आजम को सिंगल लेने से मना कर दिया
बाबर आजम 11वें ओवर में लगातार 3 डॉट खेलने के बाद आखिरी गेंद पर सामने शॉट मारा, इस पर आसानी से एक रन हो जाता लेकिन दूसरे छोर पर खड़े स्मिथ ने सिंगल रन लेने से मना कर दिया. इसपर तिलमिलाए बाबर ने स्मिथ से गुस्से में सवाल किया. स्मिथ ने जो जवाब दिया उससे वो संतुष्ट नहीं दिखे, वह मुंह मोड़कर उनसे अलग हो गए और अपनी क्रीज पर आकर खड़े हो गए. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया.
स्मिथ ने क्यों नहीं लिया एक रन
दरअसल, स्टीव स्मिथ ने एक रन लेने से इसलिए मना कर दिया, क्योंकि वह चाहते थे कि अगले ओवर में वह स्ट्राइक पर रहें. ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने ओवर खत्म होने के बाद बाबर को समझाया कि वह 'पावर सर्ज' लेने वाले थे. पावर सर्ज दो ओवर का समय होता है जिसमें फील्डिंग टीम को सर्कल के बाहर सिर्फ दो खिलाड़ी रखने की इजाजत होती है. इसके बाद स्मिथ ने जबरदस्त बल्लेबाजी की और 12वें ओवर में रेयान हैडली की गेंदों पर लगातार चार छक्के और फिर एक चौका लगाया. इस ओवर में सिडनी सिक्सर्स ने 32 रन बनाए. यह BBL के इतिहास में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन हैं. स्मिथ अपनी धमाकेदार बल्लेबाजी से टारगेट को 54 गेंद में 81 रन से 48 गेंद में 49 रन पर ला दिया. स्मिथ ने 41 गेंद में शतक ठोक थंडर को 5 विकेट से बड़ी जीत दिलाई. बाबर 39 गेंद में 47 रन ही बना पाए. बाबर ने नाथन मैकएंड्रयू की गेंद को अपने स्टंप्स पर मार दिया. आउट होने के बाद उनकी निराशा साफ दिख रही थी क्योंकि बाबर ने अपना बल्ला बाउंड्री कुशन पर दे मारा.
बाबर की खराब फील्डिंग पर भी भड़के थे उठे स्टीव स्मिथ
इस मैच के दौरान स्टीव स्मिथ और बाबर आजम के बीच फील्डिंग में भी तालमेल की कमी देखने को मिली. मैच के दौरान सिडनी थंडर के बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने लॉन्ग-ऑन और लॉन्ग-ऑफ के बीच एक शॉट खेला. वहां तैनात स्टीव स्मिथ और बाबर आजम दोनों गेंद को रोकने के लिए दौड़े, लेकिन आखिरी पल में दोनों ठिठक गए. दोनों में से किसी ने कॉल नहीं किया और एक-दूसरे का मुंह ताकते रह गए, जिसका फायदा उठाकर गेंद सीमा रेखा के पार चली गई. स्टीव स्मिथ ने गेंद को चौका जाते देख बाबर की ओर देखकर गजब का रिएक्शन भी दिया. इस घटना के तुरंत बाद एक और वाकया हुआ जिसने कमेंटेटर्स को हंसने पर मजबूर कर दिया. अगली ही गेंद पर जब स्मिथ ने डाइव लगाकर गेंद रोकी और थ्रो करने की कोशिश की, तो बाबर अनजाने में उनके थ्रोइंग लाइन के बीच में आ गए. इस दृश्य को देखकर कमेंट्री बॉक्स में बैठे पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क वॉ अपनी हंसी नहीं रोक पाए और उन्होंने ऑन-एयर चुटकी लेते हुए कहा, 'बाबर, रास्ते से हट जाओ.
रिजवान का भी उड़ा था जमकर मजाक
आपको मालूम हो कि गत 10 जनवरी को सिडनी थंडर के कप्तान डेविड वॉर्नर ने ब्रिस्बेन हीट के लिए खेल रहे जमान खान की स्लिंगिंग ऐक्शन को लेकर अंपायर से कहा था कि ऐसा लग रहा है कि वह 4 साल के बच्चे की तरह गेंद डाल रहा है. गेंद काफी नीचे रह रही है. इसके दो दिन बाद मेलबर्न रेनेगेड्स ने मोहम्मद रिजवान को रिटायर्ड आउट करवा दिया. रिजवान 23 गेंद में 26 रन ही बना पाए थे. मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी में आखिरी दो ओवर का खेल बचा था. ऐसे में टीम ने उन्हें वापस बुला लिया, जिसके बाद रिजवान का जमकर मजाक उड़ा. अब बीच मैदान बाबर आजम की बेइज्जती हुई है.