BCCI Meeting: मीटिंग में आज हो सकता है रोहित की किस्मत का फैसला...राहुल द्रविड़ की कोचिंग पर भी खतरे के बादल, जानिए क्या है आज के अहम मुद्दे

BCCI की एपेक्स काउंसिल की आज मीटिंग होनी है. मीटिंग में कई अहम मुद्दे हैं जिसमें से एक राहुल ड्रविड की कोचिंग और रोहित शर्मा की कप्तानी को लेकर भी है. उम्मीद है कि हार्दिक पांड्या को टी20 की पूर्णकालिक कप्तानी दी जा सकती है.

Rohit Sharma and Rahul Dravid (PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 21 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:05 AM IST
  • रोहित की किस्मत पर फैसला
  • बन सकती है नई सेलेक्शन कमेटी

BCCI की एपेक्स काउंसिल मेंबर की मीटिंग आज होने की संभावना है. शीर्ष परिषद की बैठक में टी20 कप्तान के रूप में रोहित शर्मा का भविष्य तय हो सकता है. BCCI विभाजित कोचिंग पर भी निर्णय ले सकता है और राहुल द्रविड़ को भारत T20 कोच के पद से हटा सकता है. अगर बीसीसीआई कार्रवाई करता है तो हार्दिक पांड्या श्रीलंकाई सीरीज से पूर्णकालिक टी20 कप्तान की जिम्मेदारी संभाल लेंगे. अन्य लोगों में, बीसीसीआई की नई चयन समिति और बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट भी एजेंडे में हैं.

रोहित की किस्मत पर फैसला
खबर है कि बीसीसीआई भारत के सहायक कर्मचारियों के हालिया प्रदर्शन से खुश नहीं है. CAC के साथ, नए कप्तान, T20 और ODI टीम के लिए अलग-अलग कोच और नई चयन समिति शीर्ष परिषद द्वारा बनाई जा सकती है. दरअसल बीसीसीआई हार्दिक पांड्या को भविष्य के टी20 कप्तान के रूप में देखती है. पिछले कुछ मैचों में टीम की कमान मिलने पर उनका प्रदर्शन भी काफी अच्छा रहा. वैसे भी रोहित की उम्र 36 साल हो चुकी है और समिति को उनके साथ टीम का भविष्य ज्यादा निखरा नहीं नजर आ रहा है. एक और अहम चर्चा अलग कोचिंग को लेकर होगी. राहुल द्रविड़ ने हाल ही में संकेत दिया था कि व्यस्त कार्यक्रम के कारण उनके पास काफी कुछ है इसलिए हो सकता है कि उन्हें कोच के पद से हटा दिया जाए. टी20 में भारत का परिणाम अच्छा नहीं होने के कारण बीसीसीआई एक विभाजित कोचिंग भूमिका पर विचार कर रहा है. द्रविड़ वनडे और टेस्ट कोच के रूप में बने रहेंगे जबकि टी20 टीम के लिए कोई नया खिलाड़ी आ सकता है.

किन चीजों पर होगी बातचीत
स्प्लिट कोचिंग (टी20 टीम के लिए विशेष कोच)
विभाजित कप्तानी (हार्दिक पांड्या के कार्यभार संभालने के बाद रोहित शर्मा को टी-20 से हटने के लिए कहा जा सकता है)
टी20 विश्व कप की समीक्षा
वर्तमान कोचों की समीक्षा
चयन समिति की रोटेशन नीति

बन सकती है नई सेलेक्शन कमेटी
इनके अलावा नई सेलेक्शन कमेटी भी नियुक्त की जानी है. ऐसे में इस मीटिंग में इसको लेकर भी बड़ा फैसला आ सकता है. साथ ही अगले साल के लिए भारतीय क्रिकेटर्स के नए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का भी ऐलान किया जा सकता है. अब ये देखने वाली बात होगी की बीसीसीआई नई सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट लिस्ट में किस नए प्लेयर को शामिल करती है और किसे बाहर किया जा सकता है. अपेक्स काउंसिल की इस बैठक में शामिल होने वाले एक सीनियर अधिकारी के हवाले से इंसाइडस्पोर्ट ने लिखा, 'बतौर एजेंडा कई सारे टॉपिक होने वाले हैं. हां, टी20 वर्ल्ड कप रीव्यू कोई आधिकारिक एजेंडा नहीं था, लेकिन अध्यक्ष चाहते हैं कि इस पर भी चर्चा हो. ऐसे में यह भी अहम एजेंडा होगा.

 


 

Read more!

RECOMMENDED