स्कॉटलैंड से भारत के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. भारत को कॉमनवेल्थ की मेजबानी मिल गई है. कॉमनवेल्थ गेम्स 2030 का आयोजन गुजरात के अहमदाबाद में होगा. भारत को 20 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG) की मेजबानी मिली है. इससे पहले साल 2010 में दिल्ली में कॉमनवेल्थ गेम्स हुए थे.
अहमदाबाद को मिली CWG की मेजबानी-
स्कॉटलैंड के ग्लासगो में कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स जनरल असेंबली की बैठक में गुजरात के अहमदाबाद शहर के नाम को औपचारिक मंजूरी मिल गई है. अहमदाबाद को साल 2030 कॉमनवेल्थ गेम्स की होस्टिंग राइट्स दिए गए हैं. भारत का मुकाबला नाइजीरिया के अबुजा शहर से था. इस मौके पर कॉमनवेल्थ गेम्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की प्रेसिडेंट डॉ. पीटी उषा ने कहा कि कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स ने जो भरोसा दिखाया है, उससे हम बहुत सम्मानित महसूस कर रहे है.
भारत को कैसे मिली मेजबानी?
भारत ने 21 मार्च 2025 को आईओए ने एक्सप्रेशन ऑफ इंट्र्स्ट भेजा. 27 अगस्त 2025 को केंद्रीय कैबिनेट ने बिड सबमिशन को मंजूरी दी. 31 अगस्त 2025 को भारत की तरफ से फाइनल बिड के लिए जरूरी दस्तावेज जमा किए गए. इसके बाद 15 अक्तूबर 2025 को कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने अहमदाबाद को होस्ट सिटी की सिफारिश की. अब आज यानी 26 नवंबर को कॉमनवेल्थ स्पोर्ट्स की जनरल असेंबली की मीटिंग में अहमदाबाद को मेजबान घोषित किया गया.
2010 में मिली थी CWG की मेजबानी-
इससे पहले भारत को पहली बार साल 2010 में कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली थी. यह आयोजन दिल्ली में हुआ था. उस समय भारतीय खिलाड़ियों गेम्स में शानदार प्रदर्शन किया था. भारतीय खिलाड़ियों ने 38 गोल्ड मेडल समेत 101 मेडल जीते थे.
भारत ने शूटिंग में 14, रेसलिंग में 10, एथलेटिक्स में 2, वेटलिफ्टिंग में 2, आर्चरी में 3, बॉक्सिंग में 3, टेबल टेनिस में एक, बैडमिंटन में 2 और टेनिस में एक गोल्ड मेडल जीता था. इसके अलावा भारत ने शूटिंग में 11 और रेसलिंग में 5 सिल्वर मेडल जीता था.
भारत में बड़े खेल इवेंट्स-
भारत में कई बड़े खेल इवेंट्स हुए हैं. भारत ने सबसे पहले साल 1951 में नई दिल्ली में एशियाई गेम्स का आयोजन किया था. उसके बाद साल 1982 में फिर से दिल्ली को एशियाई गेम्स की मेजबानी मिली. इसके बाद साल 2003 में हैदराबाद में एफ्रो एशियन गेम्स की मेजबानी मिली. साल 2010 में पहली बार नई दिल्ली को कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिली.
ये भी पढ़ें: