Esports गेमिंग को भारत सरकार मेन लाइन खेलों में शामिल करने के लिए बढ़ावा दे रही है. Esports को देश के मेन लाइन गेम्स के साथ एकीकृत करने के लिए मंगलवार को बड़ा कदम उठाया. जिसके तहत राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने संविधान के अनुच्छेद 77 के खंड (3) के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए Esports के नियमों में संशोधन किया. इसके साथ ही इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय और खेल मंत्रालय को इस मल्टी स्पोर्ट्स इवेंट्स में शामिल करने के लिए निर्देश दिए है.
इसमें करियर बनाने वालों को मिलेगा सुनहरा मौका
मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रपति मुर्मू के जरिए जारी की गई अधिसूचना के बाद आईटी मंत्रालय ऑनलाइन गेमिंग से संबंधित मामलों के लिए नोडल एजेंसी होगी. वहीं इसे खेल मंत्रालय को अपने करिकुलम में शामिल करना होगा. भारत सरकार के जरिए उठाए गए इस कदम से Esports खेलने वाले लोगों का उत्साह तो बढ़ेगा ही इसके साथ ही जो इस फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते है उन्हें भी सुनहरा अवसर मिलेगा.
सिंगापुर में हो रहा ओलंपिक ईस्पोर्टस वीक
Esports को लोकप्रिय बनाने के लिए अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक संघ (IOC) सिंगापुर के साथ मिलकर कई प्रयास कर रहा है. जिसमें से एक है अगले साल जून 2023 में होने वाला ओलंपिक ईस्पोर्टस वीक. यह गेमर्स को आगे बढ़ाने में मदद करने के लिए अगला बड़ा कदम होने वाला है. IOC ने नवंबर 2022 में कहा था कि ओलंपिक ईस्पोर्टस वीक का आयोजन 22 जून से 25 जून 2023 तक आयोजित किया जाएगा. इस चार दिवसीय प्रोग्राम में हाइब्रिड फिजिकल और सिमूलेटर स्पोर्ट्स समेत एजुकेशन सेशन और पैनस डिसक्शन किया जाएगा. इसके साथ ही मैचेस भी दिखाएं जाएंगे. IOC अध्यक्ष थॉमस बाक ने कहा कि हमारा उद्देश्य ओलंपिक के अंतर्गत वर्चुअल स्पोर्ट्स को बढ़ावा देना है.
न्यूजीलैंड को हराकर जीता कांस्य पदक
इस साल अगस्त 2022 में भारत की DOTA 2 टीम ने न्यूजीलैंड की टीम को पहली कॉमनवेल्थ इस्पोर्ट्स चैंपियनशिप में हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया था. अगले साल 2023 में ये चैंपियनशिप चीन के हांग्जो में आयोजित किया जाएगा. जिसमें सभी देशों की इस्पोर्ट्स टीम शामिल होगी.
जल्द अन्य खेलों की तरह होंगे इसके भी लीग
राष्ट्रपति मुर्मू की तरफ से ईस्पोर्ट्स को मल्टी स्पोर्ट इवेंट में शामिल करने को लेकर निर्देश मिलने के बाद ईस्पोर्ट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के निदेशक और एशियन ईस्पोर्ट्स फेडरेशन के उपाध्यक्ष लोकेश सूजी ने कहा कि खिलाड़ियों के प्रयास का फल मिल मिलता है. हम सरकार के इस घोषणा का स्वागत करते हैं. जो बढ़ते इस खेल में कारोबार के नए रास्ते खोलेगी. राष्ट्रपति की तरफ से निर्देश मिलने के बाद अब हम इसके लिए खिलाड़ियों के लिए कोचिंग डेवलप करेंगे. इसे जल्द ही हम क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल जैसे खेलों की लीग की तरह इसे भी देख सकेंगे.