भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज अब अंतिम दौर में पहुंच गई है. 18 जनवरी 2026 को इस सीरीज का आखिरी मुकाबला इंदौर में खेला जाएगा. अभी तक भारत एक मैच और न्यूजीलैंड एक मैच जीत चुका है. ऐसे में इंदौर में जो भी टीम तीसरा मुकाबला जीतेगी सीरीज उसी के नाम हो जाएगी.
इंदौर में टीम इंडिया का रिकॉर्ड बहुत ही अच्छा रहा है. इसके चलते भारत जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. इस मुकाबले में सबकी नजरें रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल पर हैं. जी हां, भारतीय टीम के ये तीनों धुरंधर इंदौर के होलकर स्टेडियम में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों की जमकर कुटाई करके महारिकॉर्ड्स बनाने के लिए तैयार हैं.
कब, कहां और कितने बजे से खेला जाएगा तीसरा वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा वनडे मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में रविवार को खेला जाएगा. यह मैच दोपहर डेढ़ बजे से शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले टॉस होगा. आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉट स्टार पर देख सकते हैं. टीवी पर मैच देखने के लिए आपको स्टार स्पोर्ट्स के चैनल पर जाना होगा. इंदौर के होल्कर स्टेडियम में टीम इंडिया कभी कोई वनडे मैच नहीं हारी है. उधर, न्यूजीलैंड की टीम अभी तक कभी भारत में वनडे सीरीज नहीं जीत पाई है. होल्कर स्टेडियम बल्लेबाजों की चांदी होती है. वे गेंदबाजों की खूब कुटाई करते हैं.
रोहित शर्मा के निशाने पर अफरीदी का रिकॉर्ड
इस भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में रोहित शर्मा का बल्ला अभी जमकर नहीं चला है. रोहित ने पहले मैच में 26 रन औरर दूसरे मुकाबले में 24 रन ही बनाए थे. अब तीसरे मुकाबले के लिए रोहित शर्मा तैयार है. रोहित शर्मा लंबे-लंबे छक्के मारने के लिए जाने जाते हैं.
रोहित शर्मा यदि इंदौर में यदि दो छक्के लगा देते हैं तो वह पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज शाहिद अफरीदी का रिकॉर्ड तोड़ देंगे. यदि रोहित शर्मा इस मैच में एक छक्का मारते हैं तो वह अफरीदी का बराबरी कर लेंगे. आपको मालूम हो कि रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अभी तक 49 छक्के मारे हैं, वहीं शाहिद अफरीदी के नाम 50 छक्के हैं. यदि रोहित शर्मा दो या उससे अधिक छक्के लगाने में कामयाब होते हैं तो न्यूजीलैंड टीम के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन जाएंगे.
विराट कोहली तोड़ सकते हैं सहवाग-रिकी पोंटिंग का महारिकॉर्ड
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज में विराट कोहली का बल्ला पहले मैच में जमकर चला. पहले वनडे में कोहली ने शानदार 93 रन बनाए थे. इस तरह से कोहली ने भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. कोहली दूसरे वनडे मैच में 23 रन पर आउट हो गए थे. अब तीसरे मैच में कोहली से भारत को काफी आस है.
यदि कोहली भारत-न्यूजीलैंड सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में शतक लगाने में सफल होते हैं तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में सबसे ज्यादा 7 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबा बन जाएंगे. अभी न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे शतकों का रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत के विराट कोहली, वीरेंद्र सहवाग और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी रिकी पोंटिंग के नाम है. तीनों खिलाड़ियों ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 6-6 शतक लगाए हैं. यदि कोहली रविवार को सातवां शतक लगा देते हैं तो वह इन दोनों खिलाड़ियों से आगे निकल जाएंगे. विराट इस लिस्ट में पहले स्थान पर हो जाएंगे.
शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज के तीसरे मैच में भारतीय कप्तान शुभमन गिल के पास इतिहास रचने का मौका है. शुभमन गिल यदि रविवार को इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन बना लेते हैं तो वह भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे. अभी तक गिल 60 पारी में 2930 रन बना चुके हैं. गिल 3000 रन बनाकर विवियन रिचर्ड्स और शिखर धवन के महारिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
आपको मालूम हो कि भारत की ओर से वनडे में सबसे तेज 3000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड अभी शिखर धवन के नाम है. धवन ने 72 पारी में 3000 वनडे रन पूरा किए थे. उधर, विवियन रिचर्ड्स ने 69 पारी में 3000 वनडे रन पूरा किए थे. यदि आज गिल न्यूजीलैंड के खिलाफ 70 रन बनाने में सफल रहे तो उनके नाम वनडे में 61 पारी में 3000 रन हो जाएंगे. आपको मालूम हो कि गिल 70 रन की पारी खेलकर 3000 रन पूरा करते हैं तो वह वनडे में सबसे तेज 3000 रन बनाने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. इस समय वनडे में सबसे तेज 3000 वनडे रन हाशिन अमला के नाम हैं. अमला ने 57 पारी में 3000 रन पूरे किए थे.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आयुष बडोनी.
न्यूजीलैंड टीम
माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिश्चियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), जैक फाउल्क्स, मिच हे (विकेटकीपर), काइल जैमीसन, निक केली, जेडन लेनोक्स, डेरिल मिशेल, हेनरी निकोल्स, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग.