IND vs SA 3rd ODI: 10 वनडे में 7 जीत... विशाखापत्तनम में ऐसा धांसू है टीम इंडिया का रिकॉर्ड... भारत करो या मरो मैच में साउथ अफ्रीका को हराने के लिए तैयार

India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीसीए राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत का धांसू रिकॉर्ड है. यहां भारत को 10 वनडे मैचों में से 7 में जीत मिली है. ऐसे में टीम इंडिया जीत की प्रबल दावेदार मानी जा रही है.

Team India (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:14 PM IST
  • एसीए-वीसीए राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार
  • भारत-साउथ अफ्रीका के बीच शनिवार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा मैच

India-South Africa Match: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से मैच शुरू होगा.

यह मैच भारत और साउथ अफ्रीका दोने के लिए करो या मरो जैसा है. इस मैच में जीत जिस भी टीम की होगी ट्रॉफी उसी के नाम होगी क्योंकि अभी तक खेले गए दो मैचों में एक में टीम इंडिया और दूसरे में साउथ अफ्रीका को जीत मिली है. भारत ने रांची में खेले गए पहले वनडे मैच को जहां 17 रनों से जीता था, वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मैच में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब तीसरा मुकाबला शनिवार को विशाखापत्तनम के एसीए-वीसीए राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर टीम इंडिया का जीत का धांसू रिकॉर्ड है. 

ऐसा है विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का रिकॉर्ड
1. विशाखापत्तनम में भारत ने कुल 10 वनडे मैच खेले हैं.  
2. भारत ने 10 वनडे मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है. 
3. भारत को सिर्फ 2 मैचों में हार मिली है जबकि एक मुकाबला टाई रहा है. 
4. विशाखापत्तनम में टीम इंडिया का जीत का प्रतिशत 70% से ऊपर का है. 
5. साउथ अफ्रीका की टीम एसीए-वीसीए राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में एक भी वनडे मैच नहीं खेली है.
6. साउथ अफ्रीका ने यहां 2019 में 1 टेस्ट और 2022 में 1 टी-20 मैच खेला था, दोनों में उसकी हार हुई थी. 

एसीए-वीसीए राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच का मिजाज 
एसीए-वीसीए राजशेखर रेड्डी स्टेडियम की पिच के बारे में कहा जाता है कि यहां पर बल्लेबाज जमकर रन बनाते हैं. गेंदबाजों की खूब पिटाई होती है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका मैच में हाई स्कोरिंग देखने को मिलेगा. इस पिच पर  तेज गेंदबाजों को शुरुआत में सीम मूवमेंट मिलता है. बाद में स्पिनरों को टर्न भी मिलता है. इस पिच पर बाउंस ज्यादा नहीं है. इस पिच पर दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना अच्छा माना जाता है. भारत-साउथ अफ्रिका मैच के दौरान रात में ओस भी पड़ेगी. ऐसे में जो भी टीम टॉस जीतेगी, वह पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल.

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेवाल्ड ब्रेविस, ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन और प्रेनेलन सुब्रेयन.

 

Read more!

RECOMMENDED