India vs South Africa 3rd ODI: टेस्ट का बदला वनडे में... भारत का सीरीज पर कब्जा, यशस्वी का शतक और कोहली-रोहित का पचासा, टीम इंडिया ने 9 विकेट से साउथ अफ्रीका को हराया

India Beat South Africa to Win the Series: भारत ने साउथ अफ्रीका से टेस्ट सीरीज में मिली हार का बदला वनडे में ले लिया है. टीम इंडिया ने तीसरे और निर्णायक मैच में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराया.  इस तरह से भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. विशाखापत्तनम में भारत के जीत के हीरो यशस्वी जायसवाल रहे. यशस्वी ने 121 गेंदों में नाबाद 116 रन बनाए.

India Beat South Africa
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 06 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 10:04 PM IST
  • यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में बनाए नाबाद 116 रन
  • विराट कोहली ने नाबाद 65 रन और रोहित शर्मा ने बनाए 75 रन

टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका से तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी और अहम मुकाबला जीत लिया. इस जीत के साथ ही भारत ने टस्ट सीरीज में हार का बदला साउथ अफ्रीका से ले लिया है. 6 दिसंबर दिन शनिवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे मैच में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. 

विशाखापत्तनम में साउथ अफ्रीका की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 47.5 ओवर में सिर्फ 270 रन ही बना सकी. इसके जवाब में भारत ने यशस्वी जायसवाल के शतक, रोहित शर्मा और विराट कोहली की दमदार पचासा के बदौलत 61 गेंद शेष रहते ही मैच अपने नाम कर लिया. यशस्वी जायसवाल ने नाबाद 116 रन, विराट कोहली ने नाबाद 65 रन और रोहित शर्मा ने 75 रन बनाए. इस तरह से टीम इंडिया ने 39.5 ओवर में एक विकेट खोकर 271 रन बनाकर मैच जीत लिया. आपको मालूम हो कि भारत ने पहला वनडे 17 रन से जीता था. दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा मैच 4 विकेट से जीता था. अंतिम मैच में भारत ने साउथ अफ्रीका को धो डाला और टेस्ट में मिली हार का बदला ले लिया. साउथ अफ्रीक की टीम ने भारत से टेस्ट सीरीज 2-0 से जीती थी.

भारत की रही मजबूत शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की मजबूत शुरुआत रही. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ने पहले विकेट के लिए 155 रनों की साझेदारी की. रोहित शर्मा ने 6 चौके और एक छक्का की मदद से 54 गेंद पर अपनी फिफ्टी पूरी की. इस तरह से रोहित शर्मा ने अपने वनडे करियर का 61वां अर्धशतक लगाया और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन भी पूरे किए. रोहित शर्मा 7 चौके और 3 छक्के की मदद से 73 गेंदों का सामना करते हुए 75 रन बनाए. 

भारत का पहला विकेट रोहित शर्मा के रूप में गिरा, जिन्हें केशव महाराज ने मैथ्यू ब्रीट्ज के हाथों कैच आउट कराया. रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मैदान पर विराट कोहली उतरे. विराट का बल्ला इस सीरीज में जमकर चला. कोहली और यशस्वी ने आक्रमक अंदाज में बैटिंग की. यशस्वी ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया और भारत को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई. कोहली ने लगातार चौथे मैच में 50+ स्कोर बनाया. विराट कोहली ने 45 गेंदों में 63 रन बनाए. इसमें 10 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. यशस्वी जायसवाल ने 121 गेंदों में 12 चौकों और 2 छक्कों की मदद से नाबाद 116 रन बनाए. दक्षिण अफ्रीका की ओर से एकमात्र सफलता केशव महाराज को मिली.

डिकॉक के शतक के बाद भी हारी साउथ अफ्रीका की टीम 
भारत ने टॉस जीतकर साउथ अफ्रीका को पहले बैटिंग करने का ऑफर दिया. साउथ अफ्रीका की टीम 50 ओवर पूरे नहीं खेल सकी. यह टीम 47.5 ओवर में 270 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका की शुरुआत अच्छी नहीं रही. पहले ही ओवर में उसने 1 रन के स्कोर पर रयान रिकेल्टन का विकेट गंवा दिया. अर्शदीप सिंह की गेंद पर केएल राहुल ने रयान का कैस पकड़ा. रयान शून्य रन पर आउट हुए. इसके बाद क्विंटन डिकॉक और टेम्बा बावुमा ने 112 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. बावुमा ने 5 चौके की मदद से 48 रन बनाए और उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने लिया. 

इसके बाद मैथ्यू ब्रीट्जके और क्विंटन डिकॉक ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 54 रन जोड़े. प्रसिद्ध कृष्णा ने एक ही ओवर में ब्रीट्जके (24 रन) और एडेन मार्करम (1 रन) को आउट कर दिया. हालांकि विकेट गिरने के बावजूद भी डिकॉक ताबड़तोड़ बैटिंग करते रहे. उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के की मदद से सिर्फ 80 गेंदों में शतक पूरा किया. डिकॉक के ओडीआई करियर का ये 23वां और भारत के खिलाफ सातवां शतक रहा. डिकॉक को प्रसिद्ध कृष्णा ने आउट किया. डिकॉक ने 89 गेंदों पर 106 रनों की पारी खेली. इसके बाद स्पिनर कुलदीप यादव ने एक ही ओवर में डेवाल्ड ब्रेविस (29 रन) और मार्को जानसेन (17 रन) को आउट कर दिया. इतना ही नहीं कुलदीप ने कॉर्बिन बॉश (9 रन) और लुंगी एनगिडी (1 रन) का भी विकेट अपने नाम किया. साउथ अफ्रीका की पारी का आखिरी विकेट प्रसिद्ध कृष्णा ने ओटनील बार्टमैन (3 रन) को आउट कर लिया. केशव महाराज 20 रन बनाकर नाबाद रहे. 

भारत की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रवींद्र जडेजा, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.

साउथ अफ्रीका की प्लेइंग इलेवन 
टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डिकॉक (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, मैथ्यू ब्रीट्जके, रयान रिकेल्टन, डेवाल्ड ब्रेविस, मार्को जानसेन, कॉर्बिन बॉश, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी और ओटनील बार्टमैन.

 

Read more!

RECOMMENDED