India Beat Bangladesh: अभिषेक और कुलदीप का कमाल! बांग्लादेश को हरा भारत शान से Asia Cup के फाइनल में, अब 28 सितंबर को कप पर करना है कब्जा

Asia Cup 2025 Super Four: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 41 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत शान से एशिया कप के फाइनल में पहुंच गया है. भारत के जीत के हीरो अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव रहे. अभिषेक ने टीम के लिए 37 गेंदों में 75 रनों का योगदान दिया तो वहीं कुलदीप ने तीन विकेट लिए. अब टीम इंडिया को कप पर कब्जा जमाने के लिए 28 सितंबर को फाइनल मैच खेलना है. 

Team India (Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 24 सितंबर 2025,
  • अपडेटेड 12:04 AM IST
  • भारत ने 20 ओवर में बनाए थे 168 रन
  • बांग्लादेश की पूरी टीम 127 रन पर हो गई ढेर
  • अभिषेक शर्मा ने 37 गेंदों में बनाए 75 रन
  • कुलदीप यादव ने तीन विकेट किए अपने नाम

IND vs BAN: एशिया कप 2025 के सुपर-4 में टीम इंडिया का मुकाबला बुधवार को बांग्लादेश से हुआ. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच को भारत ने जीत लिया. बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था. भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाए. इस तरह से भारत ने बांग्लादेश को जीत के लिए 169 रनों का लक्ष्य दिया था. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने सबसे अधिक 75 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने मैदान पर उतरी बांग्लादेश की पूरी टीम 19.3 ओवर में 127 रनों पर ही ढेर हो गई. इस तरह से भारत ने इस मैच को 41 रनों से जीत लिया. 

कुलदीप यादन ने बांग्लादेश के तीन खिलाड़ियों को आउट किया. जसप्रीत बुमराह और वरुण चक्रवर्ती ने दो-दो विकेट झटके. अक्षर पटेल और तिलक वर्मा ने एक-एक सफलता हासिल की. बांग्लादेश टीम के लिए सबसे अधिक सैफ हसन ने 69 रन बनाए. इस जीत के साथ भारत ने एशिया कप के फाइनल का टिकट पक्का कर लिया. 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रात 8 बजे से फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. आपको मालूम हो कि सुपर-4 में भारत और बांग्लादेश को अभी एक-एक मैच और खेलने हैं. भारत का अगला मैच श्रीलंका से है तो बांग्लादेश को पाकिस्तान से भिड़ना है.

टीम इंडिया की ऐसी रही बैटिंग 
बांग्लादेश के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत धीमी रही. पहले ओवर में गिल-अभिषेक ने सिर्फ 3 रन बनाए. इसके बाद बांग्लादेशी गेंदबाजों ने शिकंजा बनाना शुरू किया. अभिषेक थोड़ा संभलकर बल्लेबाजी करते दिखे. लेकिन पावरप्ले में ही दोनों बल्लेबाजों ने गियर बदले और ताबड़तोड़ रन बनाए. शुभमन गिल 19 गेंद में 29 रन बनाकर आउट हुए. शिवम दो रन ही बना सके. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 37 गेंद में 75 रन का योगदान दिया. 

कप्तान सूर्यकुमार यादव 11 गेंद में 5 रन ही बना सके. तिलक वर्मा 7 गेंद में 5 रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या 29 गेंद में 38 रन बनाकर आउट हुए. अक्षर पटेल 15 गेंद में 10 रन बनाकर नाबाद रहे.हार्दिक और अक्षर के बीच अच्छी साझेदारी हुई. दोनों ने भारत का स्कोर 168 तक पहुंचाया. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन ने दो विकेट जबकि मुस्तफिजुर रहमान, तंजीम हसन साकिब और मोहम्मद सैफुद्दीन ने एक-एक विकेट लिए.

अभिषेक शर्मा ने तोड़ा रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
अभिषेक शर्मा ने बांग्‍लादेश के खिलाफ तेजी से अर्धशतक बनाकर टी-20 फॉर्मेट में रोहित शर्मा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. टी-20 इंटरनेशनल में 200 या इससे ऊपर के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा फिफ्टी प्लस स्कोर बनाने वाले भारतीय ओपनर्स की लिस्ट में अभिषेक अब नंबर-1 पर पहुंच गए हैं. उन्होंने यह कारनामा पांच बार कर दिखाया है जबकि रोहित शर्मा जैसे दिग्गज ओपनर अपने टी-20 अंतरराष्‍ट्रीय करियर में ऐसा चार बार ही कर पाए थे. आपको मालूम हो कि 200 की स्‍ट्राइकरेट से फिफ्टी के मामले में सूर्यकुमार यादव सबसे आगे हैं. सूर्या ने 10 बार ऐसा किया है. 

भारत की प्लेइंग इलेवनः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल,  तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेट कीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह.

बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन: जेकर अली (विकेटकीपर/कप्तान), सैफ हसन, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन इमोन, तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मोहम्मद सैफुद्दीन, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान.

 

Read more!

RECOMMENDED