पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच टीम इंडिया ने इंग्लैंड को एजबेस्टन टेस्ट में 336 रनों के बड़े अंतर से हराया और ऐतिहासिक जीत दर्ज की. भारत ने इस मैदान पर 58 साल में पहली बार जीत दर्ज की है. इस टेस्ट मैच में कई रिकॉर्ड्स बने. कप्तान शुभमन गिल ने कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले. कप्तान गिल ने अब तक इस सीरीज में शानदार खेल दिखाया है. अब तक खेले गए 2 टेस्ट मैच में गिल ने 4 पारियों में 585 रन बनाए हैं.
टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल इस दौरे पर कई रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं. चलिए आपको ऐसे ही 4 बड़े कारनामों के बारे में बताते हैं, जिसे गिल इस सीरीज के खत्म होते-होते तोड़ सकते हैं.
एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय-
भारतीय क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने साल 1971 में एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया था, जो आज तक कायम है. गावस्कर ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 टेस्ट मैचों की सीरीज 774 रन बनाए थे. इस रिकॉर्ड को आज तक विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर जैसे दिग्गज तक नहीं तोड़ पाए हैं. शुभमन गिल अब तक 2 टेस्ट मैच में 585 रन बना चुके हैं. जबकि ये सीरीज 5 टेस्ट मैचों की है. पिछले साल यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ 700 रन के क्लब में शामिल हुए थे. लेकिन इस रिकॉर्ड को तोड़ने से दूर रह गए. लेकिन अब सुनील गावस्कर के इस रिकॉर्ड पर खतरा मंडराने लगा है, क्योंकि शुभमन गिल पूरे फॉर्म में हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड-
क्रिकेट में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज है. ब्रेडमैन ने साल 1930 में इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की एक सीरीज में 974 रन बनाए थे. इस दौरान ब्रेडमैन ने 4 शतक लगाए थे. शुभमन गिल इस रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं. अभी इस सीरीज में उनको 3 टेस्ट मैच खेलना है. इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए गिल को अभी 390 रनों की जरूरत है.
एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक-
टेस्ट मैचों की एक सीरीज में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के क्रिकेटर क्लाइड वॉलकॉट के नाम दर्ज है. उन्होंने साल 1955 में एक सीरीज में 5 शतक लगाए थे, जो आज तक कायम है. इस रिकॉर्ड को आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है. क्लाइड वॉलकॉट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 5 शतक लगाए थे. जबकि शुभमन गिल अब तक 2 टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 3 शतक लगा चुके हैं. एक सीरीज में 4 शतक लगाने वाले दुनिया में 20 बल्लेबाज हैं.
बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड-
बतौर कप्तान अपनी पहली सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी सर डॉन ब्रेडमैन के नाम दर्ज है. शुभमन गिल अब तक इस सीरीज में 585 रन बना चुके है और डॉन ब्रेडमैन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए उनको 226 रन और बनाने होंगे. उनके मौजूदा फॉर्म को देखते हुए लगता है कि वो सर डॉन के इस रिकॉर्ड को तोड़ देंगे.
ये भी पढ़ें: