IND vs SA 3rd ODI: कहां और कब खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अगला वनडे, जो जीता उसकी होगी ट्रॉफी, टीम इंडिया को बैटिंग-बॉलिंग से लेकर फील्डिंग तक में लगाना होगा पूरा जोर

India vs South Africa 3rd ODI Date Time Venue: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा. इस मैच को टीम इंडिया हर हाल में जीतना चाहेगी क्योंकि जो टीम विजयी होगी ट्रॉफी पर कब्जा उसी का होगा. आइए इस मैच से जुड़ी A टू Z जानकारी जानते हैं. 

India vs South Africa Match (File Photo: PTI)
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 04 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:21 PM IST
  • 6 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच 
  • एक-एक मैच जीत दोनों टीमें हैं बराबरी पर

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली जा रही तीन वनडे मैचों की सीरीज में अभी दोनों टीमें बराबर पर हैं. रांची में खेले गए पहले वनडे मैच को जहां भारत ने 17 रनों से जीता था, वहीं रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीत दर्ज की थी. अब तीसरा और आखिरी मुकाबला खेला जाना है. इस मैच को जो भी टीम जीतेगी, ट्रॉफी उसी के नाम होगी. टीम इंडिया को इस मैच को जीतने के लिए बैटिंग और बॉलिंग से लेकर फील्डिंग तक में पूरा जोर लगाना होगा.

कहां खेला जाएगा भारत-साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा वनडे मैच विशाखापत्तनम में  6 दिसंबर 2025 को खेला जाएगा. यह मुकाबला डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस ग्राउंड पर बल्लेबाज चौके और छक्कों की बारिश कर देते हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि भारत और साउथ अफ्रीका मैच में भी हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिलेगा. भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1:30 बजे से मैच शुरू होगा. मैच शुरू होने से आधा घंटा पहले यानी 1:00 बजे टॉस किया जाएगा.

कहां देख सकते हैं लाइव मैच 
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले जाने वाले तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर किया जाएगा. यहां आप हिंदी और अंग्रेजी सहित कई क्षेत्रीय भाषाओं में कमेंट्री सुन सकते हैं. वैसे क्रिकेट प्रेमी जो मोबाइल या लैपटॉप पर इस मुकाबले को देखना चाहते हैं, वे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो-हॉटस्टार ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं.

स्टेडियम में जाकर मैच देखने के लिए लेना होगा टिकट
यदि आप स्टेडियम में जाकर मैच देखना चाहते हैं तो आपको टिकट लेना होगा. टिकटों की बिक्री 28 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है. आप ऑनलाइन टिकट District (By Zomato) ऐप, Viagogo और आंध्र क्रिकेट एसोसिएशन (ACA) के अधिकृत पोर्टल से खरीद सकते हैं. 

टिकट के लिए देने होंगे इतने रुपए 
विशाखापत्तनम में भारत-साउथ अफ्रीका मैच को दखने के लिए अलग-अलग श्रेणियों में टिकट उपलब्ध हैं. टिकट 750 रुपए से लेकर 18000 रुपए तक के हैं. सीटिंग ब्लॉकों के अनुसार तय की गई है. सामान्य स्टैंड के लिए टिकट की कीमत 750 रुपए से लेकर 1000 रुपए तक है. प्रीमियम स्टैंड के लिए टिकट 5000 रुपए से लेकर 12000 रुपए तक में उपलब्ध हैं. हॉस्पिटैलिटी और वीआईपी एरिया के टिकट 15000 रुपए से 18000 रुपए के हैं. 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (उपकप्तान/विकेटकीपर), रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और ध्रुव जुरेल.

वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, कॉर्बिन बॉश, मैथ्यू ब्रीट्जके, डेवाल्ड ब्रेविस, नांद्रे बर्गर, क्विंटन डी कॉक, टोनी डी जोरजी, रुबिन हरमन, केशव महाराज, मार्को जेनसेन, एडेन मार्करम, लुंगी एनगिडी, रयान रिकेल्टन और प्रेनेलन सुब्रेयन.


 

Read more!

RECOMMENDED