भारत ने नागपुर में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर 5 मैचों की सीरीज में 1-0 की शानदार बढ़त बना ली. लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड टीम दबाव में नजर आई और भारतीय गेंदबाजों ने मैच पर पूरी तरह पकड़ बनाए रखी.
न्यूजीलैंड की ओर से ग्लेन फिलिप्स ने 78 रन की बेहतरीन पारी खेलकर मैच में जान डालने की कोशिश की, लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके. भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट चटकाकर न्यूजीलैंड की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया.
कीवियों के खिलाफ सबसे बड़ा टोटल
पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 238/7 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया. यह टी20 क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर है. इस पारी की नींव अभिषेक शर्मा की धमाकेदार बल्लेबाजी ने रखी.
ओपनर अभिषेक शर्मा ने 84 रन की विस्फोटक पारी खेलते हुए न्यूजीलैंड के गेंदबाजों पर शुरुआत से ही दबाव बना दिया. उनकी तेजतर्रार बल्लेबाजी ने भारत को एक विशाल स्कोर की ओर धकेल दिया.
रिंकू सिंह का ‘फिनिशिंग शो’
डेथ ओवर्स में रिंकू सिंह ने अपने अंदाज में तेजी से रन बनाकर स्कोर को और मजबूत किया. उनके लेट फायरवर्क्स ने न्यूजीलैंड की मुश्किलें और बढ़ा दीं. न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी. मुकाबला विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम, नागपुर में खेला गया, जहां भारतीय बल्लेबाजों ने इस फैसले को गलत साबित कर दिया.
यह सीरीज भारत के लिए टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी बड़ा मौका है, जहां टीम अपने खिताब बचाने की तैयारियों को अंतिम रूप देगी.
सूर्या की फॉर्म और ईशान की एंट्री
भारत का फॉर्म शानदार रहा है और टीम ने हाल के वर्षों में टी20 द्विपक्षीय सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस मुकाबले में खास नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव की फॉर्म पर रहीं, वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन को प्लेइंग कॉम्बिनेशन में अहम रोल मिला.