टीम इंडिया नए साल 2026 के पहले महीने जनवरी में न्यूजीलैंड भिड़ेगी. भारतीय टीम न्यूजीलैंड से 3 वनडे और 5 टी-20 मैचों की सीरीज खेलेगी. भारत-न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत 11 जनवरी से और टी-20 सीरीज का शुभारंभ 21 जनवरी 2026 से होगा. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को टीम इंडिया का ऐलान किया गया. भारतीय टीम में बतौर कप्तान शुभमन गिल की वापसी हुई है. श्रेयर अय्यर को भी बतौर वाइस कैप्टन टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद सिराज की भी टीम में वापसी हुई है. इस टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली भी शामिल हैं. सेलेक्टर्स ने एक बार फिर से मोहम्मद शमी को टीम से बाहर रखा है.
आपको मालूम हो कि टीम इंडिया के नियमित कप्तान शुभमन गिल साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में चोटिल होने की वजह से नहीं खेले थे. उस समय गिल की जगह भारतीय टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी केएल राहुल को दी गई थी. केएल राहुल ने कप्तानी में भारत ने सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया था. अब शुभमन गिल फिट होकर टीम में वापसी कर चुके हैं. भारत-न्यूजीलैंड सीरीज में गिल टीम इंडिया की कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. रोहित शर्मा और विराट कोहली को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुना गया है. ये दोनों धाकड़ खिलाड़ी अभी बेजोड़ फॉर्म में हैं. इनका बल्ला खूब रन बना रहा है. ऐसे में न्यूजीलैंड के खिलाफ भी ये दोनों खिलाड़ी रनों की बरसात कर सकते हैं.
श्रेयस अय्यर को दी गई बड़ी जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए श्रेयस अय्यर को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए उपकप्तान बनाया गया है. मिडल ऑर्डर के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर की उपलब्धता BCCI COE (सेंटर ऑफ एक्सीलेंस) से फिटनेस क्लीयरेंस मिलने पर ही निर्भर करेगी. आपको मालूम हो कि अय्यर को कुछ महीने पहले ऑस्ट्रेलिया में चोट लगी थी, जिसके बाद वे वापसी नहीं कर पाए हैं.
शमी को नहीं मिला फिर मौका
जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पंड्या को वर्कलोड मैनेजमेंट के तहत आराम दिया गया है. उनकी अनुपस्थिति में तेज गेंदबाजी का जिम्मा मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा के कंधों पर होगा. अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को फिर टीम में शामिल नहीं किया गया है. शमी की जगह प्रसिद्ध कृष्णा और हर्षित राणा जैसे युवा और लंबे कद के तेज गेंदबाजों पर भरोसा जताया गया है.
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का स्क्वॉड
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जयसवाल.
भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का शेड्यूल
11 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, पहला वनडे, वडोदरा
14 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, दूसरा वनडे, राजकोट
18 जनवरी: भारत बनाम न्यूजीलैंड, तीसरा वनडे, इंदौर
भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल
1. पहला टी-20: 21 जनवरी, नागपुर
2. दूसरा टी-20: 23 जनवरी, रायपुर
3. तीसरा टी-20: 25 जनवरी, गुवहाटी
4. चौथा टी-20: 28 जनवरी, विशाखापट्टनम
5. पांचवां टी-20: 31 जनवरी, तिरुवनंतपुरम