Harmanpreet Kaur: सचिन, धोनी और विराट के बाद जयपुर वैक्स म्यूजियम में होगी भारतीय महिला क्रिकेट की शान हरमनप्रीत कौर की मोम की प्रतिमा

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की मोम की प्रतिमा जयपुर वैक्स म्यूजियम की शोभा बढ़ाएगी. सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली की प्रतिमाएं पहले से ही इस संग्रहालय में हैं.

Harmanpreet Kaur (Photo: PTI)
रिदम जैन
  • जयपुर,
  • 04 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:39 PM IST
  • अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया जाएगा हरमनप्रीत कौर की प्रतिमा का अनावरण
  • हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में भारत ने जीता है महिला विश्व कप 

जयपुर का ऐतिहासिक नाहरगढ़ किला एक बार फिर चर्चा में है. यहां स्थित प्रसिद्ध जयपुर वैक्स म्यूजियम में अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर की वैक्स प्रतिमा लगने जा रही है. यह प्रतिमा भारत की महिला क्रिकेट टीम की ऐतिहासिक विश्व कप विजय को समर्पित होगी. म्यूजियम प्रशासन ने घोषणा की है कि इस प्रतिमा का भव्य अनावरण 8 मार्च 2026 यानी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर किया जाएगा.

महिलाएं किसी भी मंच पर पुरुषों से कम नहीं
म्यूजियम के संस्थापक अनूप श्रीवास्तव ने बताया कि हरमनप्रीत कौर की यह मूर्ति सिर्फ एक खेल उपलब्धि का प्रतीक नहीं होगी, बल्कि यह भारतीय महिलाओं की हिम्मत, मेहनत और आत्मविश्वास की गूंज बनकर उभरेगी. उन्होंने कहा कि हमारे संग्रहालय का मकसद सिर्फ मशहूर हस्तियों को दिखाना नहीं, बल्कि उन लोगों को सम्मानित करना है, जो समाज में प्रेरणा बनकर उभरे हैं. हरमनप्रीत ने साबित किया है कि महिलाएं किसी भी मंच पर पुरुषों से कम नहीं हैं.

हरमनप्रीत कौर हैं महिला क्रिकेट की शेरनी 
हरमनप्रीत की वैक्स प्रतिमा के साथ जयपुर वैक्स म्यूजियम में अब दो विश्व कप विजेता कप्तानों का संगम देखने को मिलेगा. एक तरफ पुरुष क्रिकेट के महानायक एमएस धोनी और दूसरी ओर महिला क्रिकेट की शेरनी हरमनप्रीत कौर. उनके साथ सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसी हस्तियों की प्रतिमाएं पहले से ही पर्यटकों को आकर्षित कर रही हैं.

महिला सशक्तिकरण गाथा का एक नया अध्याय जोड़ेगी
यह पहल न केवल खेल प्रेमियों के लिए उत्साहजनक है, बल्कि महिला शक्ति को सलाम करने का भी एक शानदार उदाहरण है. जयपुर वैक्स म्यूजियम पहले भी कई महिला प्रेरणाओं को सम्मान दे चुका है. यहां कल्पना चावला, साइना नेहवाल, मदर टेरेसा, राजमाता गायत्री देवी और हाड़ी रानी जैसी वीरांगनाओं की प्रतिमाएं पहले से स्थापित हैं. इन सबके बीच हरमनप्रीत की प्रतिमा आधुनिक भारत की महिला सशक्तिकरण गाथा का एक नया अध्याय जोड़ेगी. 

मूर्ति की जा रही तैयार
म्यूजियम के प्रबंधकों के अनुसार, प्रतिमा के डिजाइन पर काम पहले ही शुरू हो चुका है. हरमनप्रीत के प्रसिद्ध विश्व कप फाइनल के दौरान के लुक को आधार बनाकर उनकी मूर्ति तैयार की जा रही है, जहां उन्होंने दमदार बल्लेबाजी से भारत को ऐतिहासिक जीत दिलाई थी. इस वैक्स मूर्ति को अत्याधुनिक तकनीक से तैयार किया जाएगा ताकि उनके आत्मविश्वास भरे हावभाव और ऊर्जा को वास्तविकता के करीब लाया जा सके. वर्तमान में जयपुर वैक्स म्यूजियम में लगभग 45 वैक्स प्रतिमाएं प्रदर्शित हैं. इनमें राजस्थान की रॉयल फैमिली, राष्ट्रीय नायक, ऐतिहासिक हस्तियां और आधुनिक युग के प्रेरणास्रोत शामिल हैं. 

नाहरगढ़ किले के प्रसिद्ध शीश महल में स्थित यह म्यूजियम अपने शानदार इंटीरियर के लिए जाना जाता है, जो करीब 25 लाख कांच के टुकड़ों से सजा है. हरमनप्रीत कौर की प्रतिमा के साथ न केवल क्रिकेट इतिहास का नया पन्ना जुड़ने जा रहा है, बल्कि यह जयपुर के पर्यटन और कला जगत के लिए भी गर्व का क्षण होगा. यह मूर्ति आने वाली पीढ़ियों को याद दिलाएगी कि असली जीत सिर्फ मैदान में नहीं, बल्कि आत्मविश्वास, जुनून और देश के सम्मान की भावना में होती है  और यही हरमनप्रीत की पहचान है.


 

Read more!

RECOMMENDED