IPL 2022 SRH vs GT: सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होगा आज मुकाबला, यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट 

गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैच खेले हैं और पिछले तीनों मैचों में गुजरात टाइटंस ने अपनी जीत दर्ज की है. पॉइंट टेबल पर ये तीसरे स्थान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम आठवें स्थान पर है.

IPL 2022 SRH vs GT
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 11 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 5:05 PM IST
  • पिछले तीनों मैचों में गुजरात टाइटंस ने अपनी जीत दर्ज की है
  • हैदराबाद पॉइंट टेबल में आठवें स्थान पर है

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज 21वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और गुजरात टाइटंस के बीच होने वाला है. सोमवार को ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाला है. बता दें, पिछले मैच में गुजरात की टीम ने जीत दर्ज की थी. इससे पहले वह तीन मैच में जीत चुकी है. आज होने वाले मैच में भी टीम के ऊपर जीत की लय बरकरार रखने का पूरा दबाव होने वाला है. 

वहीं अगर टीम हैदराबाद की बात करें तो उसने राजस्थान के खिलाफ 61, जबकि लखनऊ के खिलाफ 12 रन से मुकाबला गंवाया था. इसके बाद टीम ने चेन्नई के साथ हुए मैच में 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की थी.

क्या कहती है पॉइंट टेबल?

दरअसल, पूरे आईपीएल में अभी तक गुजरात टाइटंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है. टीम ने टूर्नामेंट में अभी तक तीन मैच खेले हैं और आज चौथा मैच खेलने जा रही है. बता दें, पिछले तीन मैचों में गुजरात टाइटंस अपनी जीत दर्ज करने में कामयाब रही है. पॉइंट टेबल के मुताबिक, गुजरात की टीम 6 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. वहीं हैदराबाद की टीम की ज्यादा अच्छी नहीं रही है. तीन में से केवल एक ही मैच में हैदराबाद को जीत मिली है. पॉइंट टेबल में ये आठवें स्थान पर है.

यहां देख सकेंगे लाइव टेलीकास्ट 

अगर आप भी आईपीएल का लाइव टेलीकास्ट देखना चाहते हैं तो इसे स्‍टार स्‍पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकेंगे. Star Sports 1 Hindi, Star Sports 1 Hindi HD, Star Sports 1 Tamil, Star Sports 1 Telugu, Star Sports 1 Kannada, Star Sports 1 Bangla, Star Sports 1 Marathi, Star Sports 1 Malayalam, Suvarna Plus (कन्नड), Jalsha Movies (बंगाली), Maa Movies (तेलुगू), Star Pravah HD (मराठी), Star Gold, Star Gold HD, Vijay Super SD, Asianet Plus पर देख सकते हैं.

इसके अलावा इसकी लाइव स्ट्रीमिंग Disney+ Hotstar के साथ Jio TV पर देख सकेंगे. 


 

Read more!

RECOMMENDED