IPL 2023: 70 मैचों के बाद प्लेऑफ की 4 टीमें तय, चेन्नई और गुजरात के बीच खेला जाएगा पहला क्वॉलिफायर मैच, जानें इनके जीत के रिकॉर्ड्स

Chennai Super Kings-Gujarat Titans:  आईपीएल 2023 प्लेऑफ के लिए क्वॉलिफाई करने वाली पहली टीम हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली गुजरात टाइटंस रही. पहला क्वॉलिफायर मुकाबला गुजरात टाइटन्स (GT) और सुपर किंग्स (CSK) के बीच खेला जाएगा.

सीएसके, एमआई, जीटी और एलएसजी के कप्तान (फोटो ट्विटर)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 22 मई 2023,
  • अपडेटेड 8:08 PM IST
  • 23 मई को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम पर खेला जाएगा पहला क्वॉलिफायर मैच
  • लीग स्टेज खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस प्वाइंट टेबल में रही पहले स्थान पर

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीए) 2023 को लेकर खेल प्रेमियों में उत्साह चरम पर है. हालांकि अब इसका सफर अंतिम चरण में पहुंच गया है. 70 मैचों के बाद प्लेऑफ की चार टीमें तय हो चुकी हैं. लीग स्टेज खत्म होने के बाद गुजरात टाइटंस (जीटी) पहले, चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) दूसरे, लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) तीसरे और मुंबई इंडियंस (एमआई) प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर रहीं. टूर्नामेंट का पहला क्वॉलिफायर मुकाबला गुजरात टाइटन्स (जीटी) और सुपर किंग्स (सीएसके) के बीच 23 मई 2023 को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला जाएगा. आइए आज जानते हैं इन टीमों का पिछला जीत का रिकॉर्ड क्या रहा है?

चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स का नेतृत्व महेंद्र सिंह धोनी कर रहे हैं. यह टीम इस बार 17 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रही है. चेन्नई रिकॉर्ड 12वीं बार प्लेऑफ में पहुंची. इतन ही नहीं यह टीम अपने विरोधियों को मात देते हुए कुल नौ बार फाइनल में पहुंची और 2010, 2011, 2018 और 2021 में चार बार ट्रॉफी को अपने नाम किया है.  आपको बता दें कि 2011 में पहली बार प्लेऑफ सिस्टम शुरू होने के बाद चेन्नई ने तीनों ट्रॉफी लीग स्टेज में नंबर-2 पर फिनिश करने के बाद ही जीती. 2010 में टीम नंबर-3 पर रहकर चैंपियन बनी थी, लेकिन तब सेमीफाइनल सिस्टम हुआ करता था.

गुजरात टाइंटस 
गुजरात टाइटंस की टीम ने इस बार आईपीएल में हार्दिक पंड्या की कप्तान में शानदार खेल दिखाया है. यह टीम 20 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में टॉप पर रही है. टीम ने 14 में से 10 मुकाबले अपने नाम किए. 2022 में पहली बार आईपीएल में शामिल हुई टाइटंस लगातार दूसरे सीजन के प्लेऑफ में पहुंची. टीम ने पिछले साल ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया था. गुजरात इस बार 23 मई के क्वालिफायर-1 में धोनी की टीम से चेन्नई टीम की होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम पर भिड़ेगी. चेन्नई के खिलाफ टीम ने अब तक प्लेऑफ में कोई मैच नहीं खेला. लेकिन लीग स्टेज में दोनों के बीच तीन मुकाबले खेले गए और तीनों में गुजरात को ही जीत मिली. 

मुंबई इंडियंस
मुंबई इंडियंस की कप्तानी इस बार भी रोहित शर्मा कर रहे हैं. इस टीम ने गत रविवार के सनराइजर्स हैदराबाद को हराया लेकिन टीम प्लेऑफ में गुजरात और आरसीबी के बीच मैच की वजह से क्वालिफाई कर सकी. गुजरात ने बेंगलुरु को रविवार रात 6 विकेट से हराया. इस तरह से आरसीबी के 14 प्वाइंट ही रह गए. मुंबई 16 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर रही. मुंबई ने 14 में से 8 मैच अपने नाम किए. मुंबई टीम ने अब 10 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है, जो सीएसके के बाद सबसे ज्यादा है. मुंबई ने आठ प्लेऑफ में पांच फाइनल खेले और हर बार ट्रॉफी अपने नाम की है. 

लखनऊ सुपरजायंट्स 
लखनऊ सुपरजायंट्स की कप्तानी क्रुणाल पंड्या कर रहे हैं. यह टीम अपने आखिरी मैच को जीतकर प्लेऑफ में पहुंची है. टीम लीग स्टेज में 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर रही. इस टीम ने 14 में से आठ मैचों में जीत दर्ज की है. यह टीम 2022 से आईपीएल खेल रही है. सुपरजायंट्स लगातार दूसरे सीजन के प्लेऑफ में पहुंची. 24 मई को एलिमिनेटर में लखनऊ का सामना मुंबई इंडियंस से होगा. लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच 3 मैच खेले गए और तीनों में लखनऊ को जीत मिली. 


 

Read more!

RECOMMENDED