IPL 2025 Qualifiers Scenario: प्लेऑफ में टॉप-2 की लड़ाई, किसे मिलेगा शीर्ष-2 का टिकट…किस टीम को खेलना पड़ेगा एलिमिनेटर? जानिए क्वालिफायर्स का पूरा सेनेरियो

IPL 2025 के प्लेऑफ में चार टीमें पक्की हो गईं हैं लेकिन टॉप-2 की रेस अभी जारी है. पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के मुकाबले के बाद एक टीम टॉप-2 में अपनी जगह पक्की कर लेगी. दूसरी टीम आरसीबी या गुजरात टाइटंस में से कोई एक होगी. आईपीएल 2025 के प्लेऑफ के सेनेरियो को समझ लेते हैं.

IPL 2025 Qualifiers Scenario
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 26 मई 2025,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST
  • 29 मई से IPL के प्लेऑफ शुरू हो जाएंगे
  • IPL में प्लेऑफ चार टीमें हुईं पक्की

आईपीएल 2025 का चैंपियन मिलने में कुछ ही दिन बचे हैं. 29 मई से प्लेऑफ मैच शुरू हो जाएंगे. कौन-सी टीम किसके खिलाफ खेलेगी. अभी तक ये तय नहीं हो गया है. हर मैच के बाद प्वाइंट्स टेबल में उतार-चढ़ाव हो रहा है. प्लेऑफ में पहुंचने वाली चार टीमों का ऐलान हो चुका है.

इस समय प्वाइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस टॉप पर है. दूसरे पायदान पर पंजाब किंग्स हैं. तीसरे नंबर पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चौथे पायदान पर मुंबई इंडियंस है. इस समय प्वाइंट्स टेबल ऐसी है कि कोई भी टीम टॉप-2 में पहुंच सकती है.

हर टीम टॉप-2 में जगह बनाने की कोशिश में लगी हुई है. मुंबई इंडियंस भी टॉप-2 में पहुंच सकती है. गुजरात टाइटंस के अलावा सभी टीमों के 1-1 मैच बचे हुए है. चारों टीमें के टॉप-2 में पहुंचने की राह आसान नहीं है. आईपीएल 2025 के चारों टीमों के टॉप-2 में पहुंचने के क्या सेनेरियो हैं? आइए इस पर नजर डाल लेते हैं. 

GT की राह मुश्किल
IPL 2025 की शुरुआत से गुजरात टाइटंस टॉप-2 में बनी हुई है. आखिरी लीग मैच में गुजरात टाइटंस चेन्नई सुपर किंग्स से बुरी तरह से हार गई. इससे जीटी का रन रेट भी काफी गिर गया है और टॉप-2 से बाहर होने का खतरा मंडराने लगा है. गुजरात टाइटंस को टॉप-2 में बने रहने के लिए उम्मीद करनी होगी कि आरसीबी अपना अगला मैच हार जाए. अगर ऐसा होता है जीटी दूसरी पोजीशन पर बनी रहेगी.

मुंबई VS पंजाब
आईपीएल 2025 में टॉप-2 की एक टीम आज पक्की हो जाएगी. आज जयपुर में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच मुकाबला होगा. ये दोनों का आखिरी लीग मैच होगा. पंजाब किंग्स के 17 प्वाइंट्स हैं और मुंबई इंडियंस के 16 अंक हैं. आज का मैच जो भी टीम जीतेगी वो टॉप-2 में पहुंच जाएगी. पंजाब किंग्स मैच जीतती है तो वो टॉप पर पहुंच जाएगी. अगर मुकाबला मुंबई इंडियंस के पक्ष में जाता है तो मुंबई टॉप-2 में अपनी जगह बना लेगी.

RCB या जीटी?
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु एक बार फिर से प्लेऑफ में पहुंच गई है. आरसीबी इस बार खिताब जीतने की रेस में बड़ी दावेदार है. आरसीबी चाहेगी कि वो टॉप-2 में फिनिश करे. फिलहाल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्वाइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. टॉप-2 में पहुंचने के लिए आरसीबी को हर हाल में 27 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स को हराना होगा. अगर आरसीबी जीत जाती है तो गुजराट टाइटंस टॉप-2 से बाहर हो जाएगी और आरसीबी टॉप-2 में जगह पक्की कर लेगी.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मैच जीत जाती है तो वो टॉप-2 में होगी. इस केस में गुजरात टाइटंस को एलिमिनेटर खेलना होगा. गुजरात टाइटंस को मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स में से किसी एक से एलिमिनेटर में भिड़ना होगा. अगर आरसीबी ऋषभ पंत की टीम से हार जाती है तो आरसीबी को एलिमिनेटर खेलना पड़ेगा. इससे आरसीबी फाइनल में पहुंचने की राह मुश्किल हो जाएगी.

Read more!

RECOMMENDED