इंडियन प्रीमियर लीग में अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर ने इतिहास रच दिया. 20 साल के इस खिलाड़ी की जिंदगी कुछ मिनटों में बदल गई. मिनी ऑक्शन में प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपए खरीदा गया. चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने इस खिलाड़ी को खरीदा है. मिनी ऑक्शन में सबसे महंगा विदेशी खिलाड़ी के तौर पर ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन बने. उनको कोलकाता नाइट राइडर्स ने 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा.
CSK ने 14.20 करोड़ रुपए में खरीदा-
प्रशांत वीर का बेस प्राइस 30 लाख रुपए था. लेकिन जब नीलामी शुरू हुई तो लखनऊ सुपर जायंट्स, सीएसके, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस ने बोली लगानी शुरू की. आखिर में चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल दांव लगाया और प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपए खरीद लिया.
कौन हैं प्रशांत वीर?
प्रशांत वीर 20 साल के हैं. उनका जन्म उत्तर प्रदेश के अमेठी में हुआ. प्रशांत वीर ऑलराउंडर हैं. वो लेफ्ट आर्म स्पिन बॉलिंग करते हैं. वो बाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. उनको यूपी टी20 लीग में नोएडा सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए सुर्खियों में आए थे. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है. प्रशांत वीर को भारत के सबसे रोमांचक युवा खिलाड़ियों में गिना जा रहा है.
कैसा रहा है प्रशांत का प्रदर्शन-
प्रशांत वीर ने यूपी टी20 लीग में करीब 155 के स्ट्राइक रेट से 320 रन बनाए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं. इसके साथ ही उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 170 के स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाए और 9 विकेट हासिल किए. प्रशांत वीर ने मेंस अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी 2025-26 में 94 के औसत से 376 रन बनाए हैं और 18 खिलाड़ियों को आउट किया है.
ये भी पढ़ें: