Polo का रोमांच! दुनिया की सबसे ऊंची पोलो ट्रॉफी का अनावरण, 26 जनवरी से खेले जाएंगे मुकाबले

राजस्थान की राजधानी जयपुर में Polo Cup 2026 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. यह ट्रॉफी 7 फीट ऊंची और 65 किलोग्राम वजनी है. इस ट्रॉफी को दुनिया की सबसे ऊंची पोलो ट्रॉफी बताया जा रहा है. अब तक चेन्नई में खेले जाने वाले कोलांका कप की ट्रॉफी को सबसे बड़ी ट्रॉफी माना जाता है. कोलांका कप की ट्रॉफी 6 फीट ऊंची है.

Polo Cup 2026 Trophy
gnttv.com
  • नई दिल्ली,
  • 20 जनवरी 2026,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

राजस्थान की राजधानी और गुलाबी नगरी जयपुर में Polo Cup 2026 की ट्रॉफी का अनावरण किया गया. KogniVera IT Solutions ने राजस्थान पोलो क्लब के सहयोग से इस भव्य ट्रॉफी का अनावरण किया. ये ट्रॉफी करीब 7 फीट ऊंची है. इसका वजह 65 किलोग्राम है. दावा है कि ये ट्रॉफी दुनिया की सबसे ऊंची पोलो ट्रॉफी है. अब तक चेन्नई में खेले जाने वाले कोलांका कप की ट्रॉफी को सबसे बड़ी ट्रॉफी माना जाता है. कोलांका कप की ट्रॉफी 6 फीट ऊंची है. इस भव्य ट्रॉफी का अनावरण जयपुर में सवाई पद्मनाभ सिंह की मौजूदगी में किया गया. 

26 जनवरी से शुरू होगा टूर्नामेंट-
इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट का आगाज 26 जनवरी 2026 से होगा. जिसका फाइनल मुकाबला 1 फरवरी 2026 को खेला जाएगा. इसमें लीग और नॉकआउट मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट में देश और दुनिया के बेहतरीन खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. टूर्नामेंट के सभी मुकाबले जयपुर के विभिन्न प्रतिष्ठित पोलो मैदानों पर आयोजित किए जाएंगे.

सबसे ऊंची ट्रॉफी बनाने का मकसद?
इस मौके पर कोग्निवेरा आईटी सॉल्यूशंस के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ कमलेश शर्मा ने कहा कि पोलो अनुशासन और टीम वर्क का खेल है, जो हमारे संस्थान के मूल्यों से मेल खाता है. दुनिया की सबसे ऊंची ट्रॉफी बनाना हमारा एक सोचा-समझा निर्णय था, ताकि हम इस खेल की गरिमा को एक नया सम्मान दे सकें और उत्कृष्टता का एक वैश्विक प्रतीक स्थापित कर सकें.

जयपुर के ऐतिहासिक मैदानों पर होने वाला यह आयोजन न केवल खेल प्रेमियों को आकर्षित करेगा, बल्कि यह शहर को एलीट घुड़सवारी खेलों के एक प्रमुख केंद्र के रूप में भी मजबूती प्रदान करेगा.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!

RECOMMENDED