IND vs SA 3rd ODI Match: 7 मैच में 3 शतक और 2 फिफ्टी... Virat Kohli का विशाखापत्तनम में फिर गरजा बल्ला तो भारत की जीत पक्की... विराट लगाएंगे शतकों की हैट्रिक  

Virat Kohli: विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैचों में दो शतक लगा चुके हैं. अब वह विशाखापत्तनम में होने वाले तीसरे मैच में शतकों की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं. विराट का डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में शानदार रिकॉर्ड है. ऐसा में कहा जा सकता है कि विराट कोहली का बल्ला शनिवार को फिर गरजा तो भारत की जीत पक्की है. 

Virat Kohli (File Photo: PTI)
मिथिलेश कुमार सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 9:41 PM IST
  • विराट कोहली ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में 135 और दूसरे मुकाबले में बनाए थे 102 रन
  • कोहली विशाखापत्तनम में 97.83 की औसत से बना चुके हैं 587 रन

India vs South Africa 3rd ODI: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला 6 दिसंबर 2025 दिन शनिवार को विशाखापत्तनम के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 

भारत ने पहले वनडे मैच में जहां साउथ अफ्रीका को 17 रनों से हराया था, वहीं दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका की टीम ने भारत द्वारा दिए गए 359 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. अब तीसरा मुकाबला दोनों ही टीमों के लिए करो या मरो जैसा है. इस मैच में जिस भी टीम की जीत हुई ट्रॉफी उसी के नाम होगी. विराट कोहली इस समय शानदार फॉर्म में हैं. वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैचों में दो शतक लगा चुके हैं. एक बार फिर भारत के सभी क्रिकेट प्रेमियों की नजरें कोहली पर हैं. 

विशाखापत्तनम में कोहली का शानदार है रिकॉर्ड  
विराट कोहली का विशाखापत्तनम में शानदार रिकॉर्ड है. डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में विराट ने अभी तक 7 वनडे मुकाबले खेले हैं. इसमें उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया है. विराट कोहली विशाखापत्तनम में खेले गए 7 वनडे मैचों में 97.83 की औसत से 587 रन बना चुके हैं. इस दौरान विराट कोहली के बल्ले से 3 शतक और 2 अर्धशतक निकले हैं. इस मैदान पर विराट कोहली एक बार 99 रन पर आउट हुए हैं. डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में विराट कोहली ने सबसे बड़ी पारी 157 रनों की खेली है. यह स्टेडियम विराट कोहली को काफी रास आता है. 

अभी विराट कोहली ने अपनी खेलने की शैली में भी थोड़ा बदलाव किया है. पहले जहां कोहली वनडे मैच में क्रीज पर आने के बाद संभल कर खेलते थे, थोड़ा सेट होने की कोशिश करते थे, वहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ इस सरीजी में बैटिंग के लिए ग्राउंड पर उतरते ही कोहली आक्रमक मुद्रा में आ जा रहे हैं. हर गेंदबाज की धुनाई कर रहे हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में विराट कोहली ने शुरुआती 20 गेंदों में दो छक्के जड़ दिए थे. रायपुर में खेले गए दूसरे वनडे में कोहली ने छक्का मारकर अपना खाता खोला था. ऐसे में क्रिकेट प्रेमियों को एक बार फिर शनिवार को विराट कोहली की बेहतरीन बैटिंग का लुत्फ उठाने का मजा मिल सकता है.

विराट के पास दूसरी बार शतकों की हैट्रिक लगाने का मौका 
भारत और साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के पहले मैच में विराट कोहली ने शानदार 135 रन बनाए थे. वह टीम इंडिया के जीत के हीरो रहे थे. विराट कोहली ने दूसरे वनडे मैच में 102 रनों की बेहतरीन शतकीय पारी खेली थी, हालांकि इस मैच को भारत जीत नहीं सका था. विराट कोहली वनडे में दो लगातार शतक लगाकर अब विशाखापत्तनम में शतकों की हैट्रिक लगाने के लिए तैयार हैं. आपको मालूम हो कि कोहली ने अपने वनडे करियर में अभी तक सिर्फ एक बार लगातार तीन शतक लगाए हैं. कोहली ने यह उपलब्धि साल 2018 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में पाई थी. 

विराट कोहली ने जो शतकों की हैट्रिक लगाई थी, उसमें से एक शतक उन्होंने विशाखापत्तनम में ही बनाया था. इसके अलावा कोहली ने गुवाहाटी और पुणे में शतकीय पारी खेली थी. यदि कोहली शनिवार को विशाखापत्तनम में फिर शतक जड़ देते हैं तो यह उनके करियर में शतकों की दूसरी हैट्रिक होगी. आपको मालूम हो कि वनडे में लगातार तीन मैचों में शतक बनाना एक बड़ी उपलब्धि है. आपको मालूम हो कि अभी तक केवल पाकिस्तान के बल्लेबाज बाबर आजम ही दो बार शतकों की हैट्रिक लगा सके हैं. बाबर आजम ने पहली बार साल 2016 में और दूसरी बार साल 2022 में ऐसा किया था. यदि विराट कोहली विशाखापत्तनम में शतक लगा देते हैं तो वह बाबर आजम के साथ ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे. 


 

Read more!

RECOMMENDED