राजस्थान में कोटा के पास बूंदी जिले के छोटे से गांव सीन्ता से निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोटा को पहचान दिलाने वाली महक शर्मा अब एशिया कप में भारत का प्रतिनिधित्व करने जा रही हैं. यह प्रतियोगिता 2 जुलाई से 7 जुलाई तक चीन में आयोजित होगी.
महक शर्मा, किसान अशोक शर्मा और सरिता शर्मा की बेटी हैं, जिन्होंने पिछले साल चार राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते. इनमें खेलो इंडिया वूमेंस लीग, नेशनल गेम्स उत्तराखंड, सीनियर नेशनल चैंपियनशिप और ऑल इंडिया यूनिवर्सिटी शामिल हैं. इसके अलावा, महक ने भारतीय टीम के चयन ट्रायल में भी अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे वह इंडिया कैंप और अंतरराष्ट्रीय कैंप के लिए चुनी गईं.
कैंप में हुआ सेलेक्शन
कोटा वूशु एसोसिएशन के महासचिव और महक के कोच अशोक गौतम ने बताया कि पिछले महीने 1 जून से 1 जुलाई के बीच चीन में एक अंतरराष्ट्रीय कैंप का आयोजन किया गया था, जिसमें राजस्थान से तीन खिलाड़ी जयपुर की जानवी मेहरा, गंगानगर की निकिता बंसल और कोटा की महक शर्मा का चयन हुआ. कैंप के बाद, महक 75 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी.
कोटा महाबली स्पोर्ट एकेडमी से अब तक छह खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इनमें चार लड़कियां, याशिता कुमावत, दिव्यांशी और महक शर्मा और दो लड़के, महिपाल सिंह गुर्जर और तौसिफ हसन शामिल हैं. महिपाल सिंह ने 2013 में पहली बार राजस्थान को अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक दिलाया था.
(चेतन गुर्जर की रिपोर्ट)